बिहार

bihar

दूसरी जेलों में भेजे जाएंगे पटना बेऊर जेल में बंद 15 कुख्यात अपराधी, ये है वजह

By

Published : Feb 26, 2022, 1:15 PM IST

राजधानी पटना के बेऊर जेल (Beur Jail Patna) में बंद 15 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर होली से पहले शिफ्ट किया जाएगा. ये फैसला तब लिया गया, जब एनआईए द्वारा पुलिस विभाग को कुछ अहम सूचनाएं दी गईं. पढ़ें पूरी खबर..

बेउर जेल
बेउर जेल

पटनाःएनआईए द्वारा पुलिस विभाग को सूचना (NIA Informed To Police Department) मिली है कि बिहार की जेलों में बंद नक्सलियों के नाम पर वसूली की जा रही है. यही नहीं जेलों में बंद कुख्यात द्वारा अपने गुर्गों से हत्या भी कराई जा रही है. जिसके बाद बिहार पुलिस प्रशासन और बेऊर जेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इस जानकारी के बाद जेल प्रशासन ने ये फैसला किया है किबेऊर जेल(Beur Jail 15 Prisoner Shifted To Another Jail) में बंद 15 कुख्यात अपराधियों को भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःDM ने किया बेउर जेल का औचक निरीक्षण, जेल सुपरिटेंडेंट को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

दरअसल एनआईए को सुराग मिला है कि बिहार की जेलों में बंद कुख्यात द्वारा अपने गुर्गों की मदद से हत्या की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. एनआईए को इसका पता तब चला जब एक मोबाइल को उन्होंने जब्त किया. इसके बाद एनआईए ने बिहार पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके बाद जिले में बंद कुख्यात अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

बेऊर जेल प्रशासन के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राजधानी पटना के बेऊर जेल में बंद 15 और कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर होली से पहले शिफ्ट किया जाएगा. पिछले दो-तीन महीने में संगीन आरोपों में बंद करीब 5 दर्जन आरोपियों और सजायाफ्ता को सुरक्षा के मद्देनजर बेऊर जेल से दूसरी जेलों भेजा गया था. हालांकि जिन अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी जेल प्रशासन द्वारा की गई है, उनका नाम सुरक्षा के मद्देनजर नहीं बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-बेउर जेल में कैदियों से मिलने के लिए बनाए गए 32 काउंटर, आज 200 से अधिक परिजन कर सकेंगे मुलाकात

बता दें कि विगत 2 दिन पहले पटना बेऊर जेल से उज्जवल और अमित के अलावे जेल में अन्य संगीन आरोपों में बंद 10 कुख्यात अपराधियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल भेजा गया था. दरअसल रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार और नौबतपुर के जबलपुर पंचायत वार्ड नंबर 9 के सदस्य संजय वर्मा की हत्या बेऊर जेल में रहकर उज्जवल कुमार द्वारा अपने गुर्गों से करवाए जाने का पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसके साथ-साथ 10 अपराधियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया.

बताया जाता है कि 12 दिसंबर को संजय और 14 दिसंबर को नीरज की हत्या बेऊर जेल में बंद अपराधियों द्वारा ही करवाई गई थी. दोनों की हत्या का खुलासा 16 फरवरी को पटना पुलिस ने किया था. हालांकि पुलिस ने इसके पीछे उज्जवल का नाम नहीं लिया था, लेकिन इतना जरूर कहा गया था कि जेल में बंद एक कुख्यात ने दोनों की हत्या कराई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details