बिहार

bihar

मानसून सत्र: अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, कार्य स्थगन पर बहस की मांग

By

Published : Jun 27, 2022, 6:00 PM IST

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislative Assembly) चल रहा है. केंद्र की अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. जिसके चलते सदर की कार्यवाही बंद करनी पड़ी. विपक्षी विधायक अग्निपथ योजना पर बहस की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधानसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा
बिहार विधानसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा

पटना:केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme in Indian Army) को लेकर शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क से लेकर सदन तक हंगामा मचा हुआ है. सभी विपक्षी दल एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा में भी अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जा रही है. सोमवार को हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- अग्निपथ योजना नौजवानों को भड़काने वाला

अग्नीपथ योजना पर सदन में बहस की मांग:अग्नीपथ योजना का मुद्दा बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भी छाया हुआ है. सड़क से लेकर सदन तक हंगामा है. बिहार विधानसभा में भी तमाम विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना को लेकर हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी. अग्नीपथ योजना को लेकर सभी विपक्षी दल एक फोरम पर दिखे. कांग्रेस स्वान दल और राजद विधायकों ने हंगामा किया. जिसके चलते सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. विधायकों ने मांग की कि अग्निपथ योजना पर मुख्यमंत्री जवाब दें और विपक्ष द्वारा डाले गए कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाए. इसके साथ ही प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए.

विपक्ष का कार्य स्थगन मंजूर किया जाए:राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि अग्नीपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए. साथ ही वे मांग करते हैं कि अग्निपथ योजना पर बहस हो और यहां से प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए. वहीं, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और जब तक केंद्र सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.

"इस पर बहस कराए, ये छात्रों के भविष्य का सवाल है. सदन तबतक नहीं चलेगा. जबतक अग्निपथ योजना को सर्वसम्मित से यहां प्रस्ताव पारित करें कि इसे वापस ले केंद्र सरकार, तबतक हमलोग नहीं चलने देंगे. इस मामले पर सारे महागठबंधन के विधायक एक साथ खड़े हैं."- भाई वीरेंद्र, मुख्य प्रवक्ता, राजद

"ये देश विरोधी योजना है. ये सरकार जब आई थी तो प्रति साल दो करोड़ रोजगार देने के वादा पर और आज अग्निपथ योजना के जरिए, जो ढाई सौ साल की हमारी सैनिक व्यवस्था है, उसके ढांचे में परिवर्तन के लिए एक स्कीम ला रही है. स्कीम क्या है? ये मिड डे मिल का स्कीम होता है, ये आंगनवाड़ी का स्कीम होता है. ये आशा कर्मियों का स्कीम होता है. लेकिन सेना के ढांचा बदलने का स्कीम जो ये लाया है, वो देश के विरोध में है और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है."- महबूब आलम, विधायक, भाकपा माले

ये भी पढ़ें-'अग्निपथ' पर बिहार विधानसभा में घमासान, हंगामे के बीच कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details