बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम का दो दिवसीय बिहार दौरा, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सक्सेस मॉडल का करेगी अध्ययन

बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अभियंता बिहार पहुंचे हैं. जहां वो स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी जुटाएगें. साथ ही अभियंताओं की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लेगी.

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी अभियंताओं का बिहार दौरा
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी अभियंताओं का बिहार दौरा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 2:31 PM IST

पटनाःमध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के 9 अभियंताओं की टीम बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटरसक्सेस मॉडल के अध्ययन के लिए बिहार दौरे पर है. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम कल 23 अगस्त को पटना पहुंची, जहां अभियंताओं की टीम ने स्काडा में स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम के बारे में जानकारी ली. बता दें कि हाल ही में कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक शैलेन्द्र सक्सेना ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सक्सेस मॉडल के बारे जानकारी देने के लिए अनुरोध किया था.

ये भी पढ़ेंःस्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिहार अव्वल, बोले ऊर्जा मंत्री - अच्छे काम के लिए मिलेगा रिवार्ड

स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी लेगी टीमःबिहार के स्मार्ट मीटर के मॉडल को जानने समझने के लिए यह टीम आज भी बिहार के बिजली कंपनी के साथ बैठक करेगी. बैठक में स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी जुटाएगी. टीम ने स्काडा में राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने वाली कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की. मध्य प्रदेश की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लेगी. कल 23 अगस्त को मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी की टीम ने डिस्कॉम कंपनियों की एकीकृत कार्य प्रणाली और बिलिंग पद्धति को जाना और समझा था.

अब तक 18 लाख से अधिक मीटर लगाए गएःबिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के मामले में पूरे देश में अव्वल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के कुशल नेतृत्व में बिहार में अब तक कुल 18 लाख से अधिक मीटर लगाए जा चुके हैं. मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी ने उप महाप्रबंधक लोकेश मालवीय की नेतृत्व में अमित गुप्ता, अरविन्द सक्सेना, अमित हलधर, इनायत अली खान, श्याम कुमार , रवि पाठक और नवीन गुप्ता को बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कार्यान्वयन में मिली सफलता, चुनौतियों और बाधाओं के अध्ययन के लिए पटना भेजा है.

'2025 तक हो जाएगा स्मार्ट मीटर लगाने का काम': वहीं, उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अध्ययन के लिए बिहार आना हमारे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और डिस्कॉम कंपनयों की दृढ़ निश्चय के कारण हम स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के तय लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे. ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी से हो रहा है. 2025 तक पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.

"मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी के अधिकारियों का स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अध्ययन के लिए बिहार आना हमारे लिए गर्व की बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और डिस्कॉम कंपनयों की दृढ़ निश्चय के साथ हम स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन के तय लक्ष्य को पूरा करने में सफल होंगे"-बिजेन्द्र प्रसाद यादव, उर्जा मंत्री, बिहार

कई राज्यों की कंपनियां कर चुकी हैं दौराः साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार देश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन में अब भी अव्वल है, जिसके कारण बिहार की ओर कई राज्यों का ध्यान आकृष्ट हुआ है. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी, टाटा पावर उड़ीसा, उत्तरप्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड और दिल्ली की बीएसईएस राजधानी आदि कंपनियां बिहार का दौरा कर चुकी हैं.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की टीम भी आ चुकी है बिहारः इससे पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की टीम ने भी बिहार आकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कार्यान्वयन की प्रणाली बारे में अध्ययन किया था. दिल्ली में राज्य के मुख्य सचिवों की बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर अधिष्ठापन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बिहार के डिस्कॉम कंपनियों की सराहना कर चुके हैं.

Last Updated : Aug 24, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details