ETV Bharat / state

कमाल का है बिहार का स्मार्ट प्रीपेड मीटर, अब पूरे देश में होगा लागू, जानें खासियत

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 3:47 PM IST

बिदली विभाग
बिदली विभाग

कैसा हो अब आपके मोबाइल में ही आपके घर की बिजली की सारी जानकारी मिलने लगे. ये थोड़ा हाईटेक जरूर होगा. लेकिन इसकी शुरुआत पटना से हो चुकी है. पटना में प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद तेजी से चल रही है. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने भी पूरे देश में इस योजना को लागू करने के घोषणा की थी. इसके फायदे भी कई हैं. जानें... क्या-क्या फायदे उपभोक्ता को मिलेंगे.

पटनाः बिहार का एक ऐसा मॉडल जो पूरे देश में लागू होगा. बिजली के कई मॉडल दे चुके बिहार के प्रीपेड मीटर को भी अब देश अपनाएगा. बिहार इकलौता राज्य है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं. कई अन्य राज्यों में पोस्टपेड स्मार्ट मीटर ही लगाए जा रहे हैं. बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन रहा है, जहां स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का बिल भी मिलेगा. साथ ही मीटर में इस बात की पूरी जानकारी भी दी जाएगी कि किस दिन कितना बिजली खपत हुई है.

बदले जाएंगे पुराने मीटर
बदले जाएंगे पुराने मीटर

मुफ्त में लगाए जा रहे हैं स्मार्ट प्रीपेड मीटर
मौजूदा समय में राजधानी पटना के दर्जनों मोहल्लों में प्रीपेड मीटर लगाने की कवायद तेजी से हो रही है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में भी स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर मुफ्त में लगाए जा रहे हैं. मीटर लगवाते समय उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बिजली विभाग के कर्मचारी लेते हैं. जिससे कि बिजली विभाग की ओर से मैसेज के द्वारा या ईमेल पर बिल भेजा जा सके. बिजली विभाग लगातार उपभोक्ताओं को सुविधा देने में जुटी हुई है. खास करके प्रीपेड मीटर में बिजली बिल हर सप्ताह के पहले दिन उपभोक्ताओं को मैसेज या ईमेल द्वारा दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- पटनाः मुख्य सचिवालय में तैनात राजस्व कर्मी की मौत

बिजली कार्यालय जाकर भी ले सकेंगे बिल
अगर किसी ग्राहक के पास मोबाइल नहीं है, तो वह बिजली कंपनी कार्यालय जाकर भी ले सकते हैं. इसके अलावा स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने 3 फीसदी की छूट का भी निर्णय लिया है. उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ 2021 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा. इस मीटर में पैसा खत्म होने के बाद 1 दिन का समय मिलेगा. उसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं हुआ, तो बिजली अपने आप कट जाएगी. रिचार्ज कराने के बाद बिजली खुद ब खुद आ जाएगी. इसका लाभ उपभोक्ता राजधानी पटना में ले भी रहे हैं.

विजेंद्र प्रसाद यादव ,ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार
विजेंद्र प्रसाद यादव ,ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने भी की थी घोषणा
बिहार के बिजली विभाग ने जो एप प्रीपेड मीटर को लेकर अपनाया है. उसको पूरा देश अपनाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए बिहार के प्रीपेड मीटर को देशभर में अपनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के मॉडल को देश अपनाएगा ये सौभाग्य की बात है. बिहार में इसका काम तेजी से चल रहा है. आने वाले दिनों में और गति आएगी.

ये भी पढ़ें- कौन हैं गया के संदिग्ध? राजस्थान की गाड़ी, डायरी में 'मंत्री और विधायक'

उपभोक्ताओं की शिकायतें भी होंगी खत्म
लोगो की शिकायतों को खत्म करने के लिए भी काम चल रहा है. प्रीपेड मीटर और एप से हर चीज को कनेक्ट कर दिया गया है. पूरी तरह से यह डिजिटल होगा. लोग मोबाइल से मीटर की हर जानकारी ले पाएंगे. कितना यूनिट खपत हुआ. मीटर बंद करना, चालू करना, इन सब पर भी काम चल रहा है. लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही बिजली विभाग की भी शिकायतें दूर हो जाएंगी. काफी बिल बकाया रहता था, इसका समाधान प्रीपेड मीटर लग जाने से हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- अब कैदी होंगे 'रेडियो जॉकी', बिहार की इन जेलों में होगा प्रसारण

ये होंगे फायदे

  • मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता ले सकेंगे अपने मीटर की जानकारी
  • यूनिट के खपत से लेकर, रिचार्ज तक की मिलेगी जानकारी
  • मीटर को बंद करने से लेकर चालू करने तक का एक्सेस होगा
  • रिचार्ज खत्म होने के बाद एक दिन का मिलेगा एक्सटेंशन
  • रिचार्ज नहीं होने पर कट जाएगी बिजली, रिचार्ज होते ही शुरू
  • बिजली विभाग में बकाया बिल नहीं रहेगा
  • हर दिन के बिजली खपत को जान सकेंगे उपभोक्ता
  • स्मार्ट प्रीपेज मीटर को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल 3 फीसदी की छूट
  • मुफ्त में लगाए जा रहे हैं प्रीपेड मीटर
  • मोबाइल ना हो तो बिजली विभाग के दफ्तर जा कर ले सकेंगे बिल

मोबाइल ना हो तो ऐसे कर सकेंगे रिचार्ज
जिन उपभोक्ताओं के पास स्मार्टफोन नहीं है. उन्हें भी रिचार्ज के लिए प​रेशान नहीं होना पड़ेगा. आपको बस बिजली कंपनी के मोबाइल नंबर 6262642222 पर पीएवाई-उपभोक्ता संख्या लिखकर मैसेज करना होगा. इसके बाद एजेंसी के कर्मी आपके घर जाएंगे और आपका मीटर रिचार्ज कर देंगे. आप चाहें तो सुविधा एप के माध्यम से रिचार्ज और बैलेंस की जानकारी भी ले सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.