बिहार

bihar

Nalanda News: भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से जख्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 11:01 PM IST

बिहार के नालंदा में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जिले के हायर सेंटर में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा

नालंदाः बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा का मामला (Road Accident In Nalanda) सामने आया है. अलग-अलग दो घटना में सोमवार को 4 लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र की है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई. दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र की है, जहां एक की मौत हुई और 3 लोग जख्मी हैं.

यह भी पढ़ेंःNalanda News: नालंदा में बड़ा हादसा, घर का छज्जा गिरने से 2 महिलाओं की मौत.. 3 बच्चे घायल

दो बाइक की टक्कर में 3 की मौतः पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के गौढापर और भीमसेन बीघा गांव के पास की है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो बाइक में टक्कर हुई है. इस घटना में एक बाइक सवार नीतीश कुमार और राहुल कुमार की बिहारशरीफ में इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान दुलारचंद यादव के रूप में हुई है.

ऑटो-बाइक की टक्कर में एक की मौतः हरनौत थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ऑटो-बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रवि कुमार पिता विजय चौधरी नरसंडा गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक से घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी. इस घटना में चार लोग घायल हुए थे, जिसमें रवि की मौत इलाज के क्रम में हो गई. 3 को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

"दो अलग-अलग हादसा हुआ है, जिसमें चार लोगों की मौत हुई है. दो बाइक में टक्कर हुई है, एक बाइक सवार नीतीश कुमार, राहुल कुमार और दूसरी बाइक सवार दुलारचंद की मौत हुई है. वहीं एक और घटना में एक की मौत की सूचना मिल रही है. तीन लोग जख्मी हैं, जिसकी हालत गंभीर है."-निरंजन कुमार, जिप सदस्य, चंडी

अस्पताल में मची चीख पुकारः घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. घटना देर शाम की बताई जा रही है, जिस कारण पोस्टमार्टम सुबह में कराया जाएगा. इधर, एक साथ 4 लोगों की मौत से अस्पताल परिसर में रोने-बिलखने की आवाज गुंजने लगी. चारो ओर चीख पुकार मची रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details