बिहार

bihar

दानापुर में अपराधी बेलगाम! डेकोरेशन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 18, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 8:13 AM IST

पटना जिले में बाइक सवार अपराधियों ने डेकोरेटर की हत्या की (Bike Riding Criminals killed DecoratorIn Patna) है. युवक बाइक से अपने किसी साइट पर काम करने जा रहा था, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

डेकोरेटर को मारी गोली
डेकोरेटर को मारी गोली

पटना: बिहार के दानापुर में गोली मारकर हत्या (Shot dead in Danapur) की गई है. जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में डेकोरेशन करने वाले शख्स को दो गोली मारी गई. बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मारी है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. उधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामला सरारी उसरी मार्ग का है.

Chhatarpur Crime: बर्बरता ! हलवाई ने शादी में खाना बनाने से किया इनकार, दबंग ने काट दी उंगलियां

डेकोरेशन के लिए जा रहे युवक को गोली मारी:मृतक युवक की पहचान कर ली गई है. परिजनों ने बताया कि युवक का नाम पप्पू कुमार (पिता विनोद पंडित) खगौल थाने के चक्रदाह निवासी है. मृतक के पिता ने बताया कि दोपहर में खाना खाने के बाद अपनी बाइक से निकलकर साज-सज्जा के काम के लिए नजदीक के बाबूचक गांव जाने की बात कह रहा था. घर से निकलने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि सरारी-उसरी रोड पर पप्पू को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी.

यह भी पढ़ें:नालंदा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बाइक और एक लाख रुपए के लिए पत्नी को मार डाला

इस मामले में शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि बाइक सवार अपराधियों की शिनाख्त की जा सके. वहीं मृतक युवक के पिता ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं किया है. थाने में पिता के बयान देने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.


Last Updated :Jun 18, 2022, 8:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details