बिहार

bihar

Gorakh Thakur Murder Case: 3 दिन बाद भी बिहार में लकीर पीट रही लखनऊ पुलिस, शूटर्स का पता नहीं

By

Published : Jun 28, 2022, 1:00 PM IST

Gorakh Thakur Murder Case
Gorakh Thakur Murder Case

मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर (most wanted criminal virendra) की हत्या के तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस सबूत नहीं लगा है. लखनऊ पुलिस शूटर्स की फोटो लेकर बिहार गई है. पुलिस हत्या में नामजद बिट्टू और प्रियंका की हिस्ट्री भी तलाश रही है.

लखनऊ/पटना: राजधानी में शनिवार को दिनदहाड़े बिहार के हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या के मामले (Gorakh Thakur Murder Case) में 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. लखनऊ पुलिस के दो दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी बिहार में शूटर्स की तश्वीर लेकर पहुंची हुई है. साथ ही वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर के अलावा हत्या में नामजद बिट्टू और प्रियंका की हिस्ट्री तलाश रही है.

यह भी पढ़ें:शहाबुद्दीन गैंग ने की थी वीरेंद्र ठाकुर की हत्या, गुर्गे और दोस्त से गद्दारी बनी वजह!

25 जून को कैंट थाना क्षेत्र के निलमथा में बिहार के मोस्टवांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की बिहार से आये शूटर ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. हत्या की वारदात हुए 3 दिन बीतने को हैं और पुलिस के पास अब तक 4 शूटर की सीसीटीवी फुटेज व गोरख की पत्नी के बताए हुए 3 नाम ही हैं. इन्हीं को लेकर लखनऊ पुलिस की एक टीम सोमवार को बिहार के उस शिकारपुर थाना पहुंची थी. जहां से गोरख ठाकुर ने अपराध की शुरुआत की थी. इसी थाना अंतर्गत प्रकाश नगर, नरकटियागंज में गोरख की हत्या में नामजद आरोपी बिट्टू जयसवाल और प्रियंका भी रहती है. हालांकि, लखनऊ पुलिस को शिकारपुर थाने में सिर्फ गोरख की क्राइम हिस्ट्री ही मिल सकी है.

कैंट थाना प्रभारी शिवचरण लाल के मुताबिक, उनकी टीम बिहार गई है. उनके मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 4 संदिग्धों की तलाश के लिए बिहार पुलिस से मदद मांगी गई है. हालांकि, अभी तक उनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल सकी है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, उनकी टीम ने बरवा बरौली में फिरदौस के घर पर छापेमारी की है. हालांकि, वो घर पर नहीं मिला. इसके अलावा चीनी मिल रोड निवासी बिट्टू जायसवाल और गोरख की पहली पत्नी प्रियंका को ढूंढ निकालने के लिए लखनऊ पुलिस ने शिकारपुर पुलिस के साथ छापेमारी की. लेकिन, सभी आरोपी फरार हैं.

1997 में गोरख के नाम दर्ज हुआ था पहला मुकदमा
बिहार गई लखनऊ पुलिस को पता चला है कि वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर के खिलाफ अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ पहला मुकदमा साल 1997 को शिकारपुर थाने में लूट की धारा में दर्ज हुआ था. उसके बाद रेल थाना समेत कई थानों में दर्जनों मुकदमे उसके खिलाफ दर्ज होते गए और वो बिहार का मोस्टवांटेड अपराधी बन गया था.

मोस्टवांटेड को अनदेखा करती आई लखनऊ पुलिस
2 जुलाई 2019 को वीरेंद्र सिंह उर्फ गोरख ठाकुर पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर जानलेवा हमला हुआ था. इस गोलीकांड में वीरेंद्र अपाहिज हो गया था. इस वारदात के बाद पुलिस की जांच में सामने आया था कि वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर बिहार का बड़ा अपराधी है. इसके बाद भी 3 साल तक लखनऊ पुलिस की नजर से बचते हुए वीरेंद्र राजधानी के सबसे सेफ इलाके आर्मी एरिया के पास रह कर अपना गैंग व गोरखधंधा चलाता रहा और पुलिस को जानकारी तक नहीं हुई. अब एक बार फिर उसके ऊपर हमला उसी शहाबुद्दीन गैंग के सदस्य फिरदौस ने करवाया, जो साल 2019 में वीरेंद्र की हत्या करने की कोशिश कर चुका था.

पत्नी खुशबुन तारा से भी होगी पूछताछ
इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि खुशबुन ने फौरी तौर पर बताया था कि वो पढ़ी-लिखी नहीं है. लेकिन, अब कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिससे पता चल रहा है कि उसकी पढ़ाई-लिखाई हुई है. उन्होंने बताया कि खुशबुन के विषय में भी पता किया जा रहा है. खासकर यह पता लगाया जाएगा कि वो कितनी पढ़ी है और उसने झूठ क्यों बोला. उनके मुताबिक, हत्याकांड का मुख्य आरोपी फिरदौस खुशबुन के गांव का ही रहने वाला है और एक-दूसरे को भाई-बहन मानते हैं. ऐसे में खुशबुन फिरदौस के कितने करीब थी, यह भी पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सिवान में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से किया छलनी, 24 घंटे के अंदर दूसरी वारदात को दिया अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details