बिहार

bihar

प्यार का दर्दनाक अंत: नाकाम इश्क में 4 बच्चों की मां संग 'टुनटुन' ने दी जान, तड़प-तड़प कर हुई मौत

By

Published : Nov 4, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 6:35 PM IST

पटना में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर (Love couple commits suicide In Patna) ली. दोनों युवक-युवती फतुहा के त्रिवेणी गंगाघाट मिलने पहुंचे थे. जहां एकदूसरे से कुछ देर बात करने के बाद दोनों ने एकसाथ जहर खा ली. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की
पटना में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या की

पटना:राजधानी पटना (Suicide In Patna) से सटे फतुहा के त्रिवेणी गंगा घाट पर प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या (Couple Commits Suicide At Triveni Ganga Ghat) कर ली. वे दोनों एकदूसरे मिलने घाट पर पहुंचे हुए थे. कुछ देर एकदूसरे से बात की और फिर जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार दोनों ने प्यार में असफल होने के बाद ऐसा कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें:पेड़ से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, बड़ा सवाल- हत्या या आत्महत्या?

जहर खाकर त्रिवेणी गंगा घाट पर दी जान:जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के फतुहा स्तिथ त्रिवेणी गंगा घाट पर हिलसा थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मंजू देवी (बदला हुआ नाम) अपने प्रेमी टनटन से मिलने पहुंची थी. प्रेमी मूल रूप से जहानाबाद के हुलासगंज का निवासी था. मृतका मूंज की शादी हो चुकी थी. उसके चार बच्चे भी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों घाट पर बैठकर बात कर रहे थे. थोड़ी देर बाद दोनों जमीन पर तड़पते हुए दिखाई दिए. मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.

यह भी पढ़ें:प्रेमी ने दो बच्चों की मां से रचाई शादी, घर में शुरू हुआ कलह तो उठाया ये खौफनाक कदम

अस्पताल पहुंचते ही दोनों की मौत: स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रेमी जोड़ को अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी दोनों मृतकों के परिवारों को दी. दरोगा अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में जहर खाकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतकों के घर में हड़कंप मच गया. मृत प्रेमिका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details