बिहार

bihar

रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर नीतीश के बयान से LJPR आगबबूला, कहा- 'संकीर्ण मानसिकता रखते हैं CM'

By

Published : Nov 3, 2022, 10:39 AM IST

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के उपचुनाव में भाजपा के समर्थन के बाद नीतीश कुमार के द्वारा दिवंगत नेता रामविलास पासवान की दूसरी शादी वाले बयान पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है. जिसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

चिराग पासवान
चिराग पासवान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के द्वारा दिवंगत नेता रामविलास पासवान की दूसरी शादी के बयान (LJP Ramvilas attacks Nitish on second marriage) पर लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं में बेहद नाराजगी है. नीतीश कुमार के इस बयान को लेकर लोजपा (रामविलास) नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है. बयान के बाद प्रदेश प्रवक्ता विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें छोटी और संकीर्ण मानसिकता वाला इंसान तक कह दिया.

ये भी पढ़ें-'मंडल कमीशन' से दूरी 'कमंडल गुट' से नजदीकी.. नये कलेवर में चिराग.. बिहार के साथ पूरे देश पर नजर

मुख्यमंत्री ने रामविलास पासवान पर कसा था तंज:दअरसल दो दिन पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President Chirag Paswan) ने उप चुनाव में भाजपा कैंडिडेट का समर्थन किया था. जिसके बाद चिराग पासवान ने सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में रोड शो भी किया था. चिराग के बीजेपी के समर्थन में खड़ा होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि इसमें आश्चर्य नहीं है. 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कहने पर ही तो जेडीयू कैंडिडेट के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया था. मुख्यमंत्री ने चिराग के साथ साथ उनके पिता रामविलास पासवान की दूसरी शादी पर भी तंज कसा था. साथ ही यह भी कहा था कि हमने रामविलास पासवान को न सिर्फ सम्मान दिया बल्कि समर्थन भी दिया.

लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता हुए नाराज:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिवंगत नेता रामविलास पासवान पर दिए गए बयान के बाद लोजपा (रामविलास) के प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि नीतीश कुमार की ओछी राजनीति के बारे में तो पूरा देश जानता है. अब उनकी छोटी और संकीर्ण मानसिकता पिछले एक-दो दिन में भी जनता जान गई है. हमारे स्वर्गीय नेता रामविलास पासवान पर व्यक्तिगत और ओछी टिप्पणी करके उन्होंने यह साबित कर दिया.

"नीतीश कुमार के आदतों और अय्याशियों के बारे में पूरा बिहार जानता है. अगर लोजपा रामविलाश के कार्यकर्ता उन सब बातों को जनता के सामने रखना चालू कर दें तो मुख्यमंत्री जी कही के नही रहेंगे. आप जिस उम्र और पद पर हैं वहां मर्यादित बयान देना चाहिए न की उठाईगिरा बयान. इंग्लिश में एक कहावत है दूसरे के ऊपर उंगली उठाने से पहले यह देखना चाहिए कि उनके तरफ भी उंगली उठ रहा है".-प्रो विनीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले चिराग- नीतीश गठबंधन को समर्थन नहीं, हम किसी की B टीम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details