बिहार

bihar

पारस गुट के प्रवक्ता का आरोप- चिराग के स्वागत में आयी भाड़े की भीड़, असली कार्यकर्ता हमारे साथ

By

Published : Jul 5, 2021, 5:55 PM IST

लोजपा सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंचने पर हुई भीड़ को लेकर लोजपा (LJP) पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (Spokesperson Shravan Agarwal) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान के एयरपोर्ट पहुंचे ने पर जो भीड़ देखी गई है. वो भीड़, भाड़े की भीड़ थी. पढ़ें पूरी खबर...

LJP spokesperson Shravan Agarwal targeted Chirag Paswan
LJP spokesperson Shravan Agarwal targeted Chirag Paswan

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की जयंती के अवसर पर लोजपा (LJP) सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) आज पटना पहुंचे. इस दौरान पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसको लेकर लोजपा पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल (Spokesperson Shravan Agarwal) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर जो भीड़ थी, वो भाड़े की भीड़ थी. लोजपा के असली कार्यकर्ता तो पशुपति पारस जी के साथ है.

यह भी पढ़ें -Live Update: LJP में शक्ति प्रदर्शन का दिन, पटना एयरपोर्ट पर चिराग का हुआ जोरदार स्वागत

'चिराग पासवान के एयरपोर्ट पहुंचे ने पर जो भीड़ देखी गई है. वो भीड़, भाड़े की भीड़ थी. धनपशुओं ने पैसा देकर लोगों को इकठ्ठा किया था. उसमें लोजपा के कार्यकर्ता नहीं थे. लोजपा के असली कार्यकर्ता तो पशुपति पारस जी के साथ है.राम विलास पासवान के सिद्धांतों को मनाने वाले असली कार्यकर्ता आज लोजपा कार्यालय में आकर रामविलास जी को श्रद्धांजलि दी हैं और पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में अपनी आस्था दिखाई है.'- श्रवण अग्रवाल, लोजपा प्रवक्ता

देखें वीडियो

'चिराग राजनीतिक वारिस नहीं'
लोजपा पारस गुट के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि चिराग पासवान जरूर रामविलास पासवान जी के आर्थिक वारिस है लेकिन राजनीतिक वारिस कोई है तो वो पशुपति कुमार पारस हैं. जो लोजपा के कार्यकर्ता बखूबी जान चुके है. यही कारण है कि पूरे बिहार के सभी जिलों से लोजपा कार्यकर्ता लोजपा कार्यालय में पहुंचे है.

लोजपा में विरासत की लड़ाई
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) और भाई पशुपति कुमार (Pasupati Paras) पारस के मध्य जारी विरासत की लड़ाई के बीच सोमवार को मनाई जाने जाने वाली दिवंगत नेता की जयंती को दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के नेतृत्व द्वारा शक्ति प्रदर्शन के अवसर के तौर पर देखा जा रहा है.

लोजपा मुख्यालय भवन पर कार्यक्रम का आयोजन
लोजपा सांसदों के संख्या बल के अपने साथ होने की स्थिति में पटना स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय भवन पर काबिज होने में कामयाब रहे पारस लोजपा संस्थापक की जयंती के अवसर पर एक समारोह आयोजित किया. पारस के समक्ष इस अवसर पर राज्य के पासवान समुदाय जो पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपने प्रतीक के रूप में देखता था, उसको एकजुट रखने की एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि चिराग ने खुद को अपने पिता की विरासत के सही उत्तराधिकारी के रूप में पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

चिराग ने निकाली आशीर्वाद यात्रा
वहीं, एलजेपी संस्थापक के जयंती पर उनके उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan) आशीर्वाद यात्रा शुरू किया हैं. ऐसे में पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान हाई कोर्ट के पास स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे, लेकिन जिला प्रशासन ने माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी. अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण की इजाजत ना मिलने को लेकर चिराग पासवान धरने पर बैठ गए. चिराग पासवान अंबेडकर पार्क के बाहर गेट पर लगभग आधे घंटे धरने पर बैठे रहे और अंत में पार्क के गेट पर ही माल्यार्पण कर आगे के लिए निकल पड़े.

यह भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details