बिहार

bihar

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिले चिराग पासवान, आस्पताल जाकर जाना हिना शहाब का हाल-चाल

By

Published : Jul 29, 2021, 8:16 PM IST

Chirag Paswan
Chirag Paswan

गुरुवार को एलजेपी प्रमुख और जमुई से सांसद चिराग पासवान शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात और उनकी मां हिना शहाब का हाला जाना. पढ़ें पूरी खबर...

पटना:सिवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन ( Mohammad Shahabuddin ) की पत्नी इन दिनों बीमार चल रही हैं और पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. आशीर्वाद यात्रा से पटना लौटे एलजेपी सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) गुरुवार को हिना शहाब से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ज्यादा तबीयत खराब होने पर ओसामा शहाब ने मां हिना को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. बताया जाता है कि हिना शहाब के शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो गई है. इससे पहले उन्हें टायफाइड की भी शिकायत थी.

गौरतलब है कि सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का निधन मई महीने में दिल्ली में हो गया था. शोक संवेदना व्यक्त करने सिवान उनके घर कई नेता पहुंचे थे, लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के स्वास्थ्य खराब होने की खबर मिलते ही तेजस्वी यादव अस्पताल पहुंचे और ओसामा से मिलकार हाल-चाल पूछा. इनसे पहले बिहार सरकार के मंत्री और VIP प्रमुख मुकेश साहनी भी ओसामा और हिना से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से एक साथ मिलने सिवान पहुंचे AIMIM के पांचों विधायक

बता दें कि चिराग पासवान शुक्रवार से आशीर्वाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे. इसी क्रम में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में भी हुंकार भरेंगे और अपने पक्ष में जनसमर्थन जुटाएंगे. चिराग पासवान एक अगस्त को नालंदा में मौजूद रहेंगे और यहां की जनता से आशीर्वाद लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details