बिहार

bihar

पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय

By

Published : Oct 2, 2021, 10:49 PM IST

पूर्णिया में सरकारी ब्लड बैंक के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है. साथ ही अन्य ब्लड बैंक के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी है.

मंगल पांडे
मंगल पांडे

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि पूर्णिया में सरकारी ब्लड बैंक खोलने के लिये लाइसेंस जारी कर दिया है. साथ ही मुंगेर, मधेपुरा, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया है. पूर्णिया और मुंगेर के लिए बल्ड कंपोनेंट सेपरेशन का भी लाइसेंस निर्गत किया गया है. शेष बचे जिलों में भी स्वास्थ्य विभाग बल्ड बैंक खोलने की दिशा में प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम तारकिशोर और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे पूर्णिया, RTPCR लैब और ब्लड बैंक का किया उद्घाटन

'स्वास्थ्य विभाग जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने को लेकर निरंतर प्रयास कर रहा है. राज्य के सभी मरीजों को बल्ड की उपलब्घता सुनिश्चित कराने को लेकर हर जिला में सरकारी ब्लड बैंक खोलने की प्रक्रिया चल रही है. पूर्णिया में बल्ड बैंक खुलने के बाद अब प्रदेश में सरकारी ब्लड बैंक की संख्या 41 हो जायेगी, वहीं मुंगेर 12वां बल्ड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट होगा.'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने कहा कि हर साल समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण जरूरतमंद लोगों की असमय मौत हो जाती है. कोई भी स्वस्थ पुरुष तीन माह के बाद यानी साल में चार बार और कोई भी स्वस्थ महिला चार माह के बाद यानी साल में तीन बार रक्तदान कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्णिया: बैंकों में ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details