बिहार

bihar

दिल्ली जाते-जाते बयान के 'तीर' छोड़ गए लालू, कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

By

Published : Nov 25, 2021, 9:28 PM IST

lalu yadav

दिल्ली जाते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए. शिक्षा, स्वास्थ्य में बिहार को फिसड्डी बना दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटनाः चारा घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में सशरीर उपस्थित होने के बाद गुरुवार को राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद यादवदिल्ली रवाना (Lalu Prasad Yadav Departed Delhi) हो गए. दिल्ली जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट और शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी पर नीतीश के MLC ने कहा- 'जिन्होंने शपथ ली.. अब वही कर रहे विरोध, वापस नहीं होगा कानून'

"नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है, कहा है कि फिसड्डी आया है बिहार. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक बिल्कुल फिसड्डी है. वो विकास का नारा देते थे. चुल्लू भर पानी में नीतीश कुमार को डूब मरना चाहिए."-लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो

दिल्ली जाते हुए लालू यादव ने कहा- नीतीश को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए

वहीं, नीतीश कुमार के द्वारा शराबबंदी की समीक्षा के बाद शराब नहीं पीने और नहीं बेचने की शपथ समारोह को लेकर उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है सो करे. उसके बाद वो आगे बढ़ गए. लालू यादव ने साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली रवाना हुईं.

इसे भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं के सामने 15 मिनट तक खूब बोले लालू... PAST से लेकर FUTURE तक की बात

बता दें कि लालू प्रसाद यादव 22 नवंबर को दिल्ली से पटना पहुंचे थे. पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी उनके साथ आईं थी. पटना आने के बाद बांका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 23 नवंबर को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद अगले दिन यानी 24 नवंबर को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में 6.5 टन के लालटेन का अनावरण किया. इस समारोह में भी लालू यादव नीतीश सरकार पर खूब बरसे थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details