बिहार

bihar

गोल्ड मेडलिस्ट कृतिका राज ने बताया, कैसे एक छोटी सी घटना ने उसे स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की ओर लाया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 5:19 PM IST

Kritika Raj Won Gold Medal: हैदारबाह में हुए 10th वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में मसौढ़ी की कृतिका राज ने गोल्ड मेडल लाकर बिहार का मान बढ़ाया है. कृतिका राज के इस उपलब्धि से पूरे मसौढ़ी में खुशी की लहर है. कृतिका राज ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मेरे पापा पहले गुरु हैं, पढ़ें पूरी खबर.

कृतिका राज, गोल्ड मेडलिस्ट, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप
कृतिका राज, गोल्ड मेडलिस्ट, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप

कृतिका राज, गोल्ड मेडलिस्ट, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप

पटना: हैदराबाद में 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में मसौढ़ी की बेटी कृतिका राज ने गोल्ड मेडल जीतकर ना सिर्फ मसौढ़ी बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. महज 17 साल की उम्र में एक सरकारी स्कूल से पढ़कर विश्व स्तर का मुकाम हासिल करने वाली कृतिका राज ने अपने पिता को अपना पहला गुरु बताया.

"एक दिन घर में काम लगा हुआ था. फूल के एक बड़े से गमले को हटाना था. हमारे पापा ने कहा गमला को हटाओ. बहुत भारी गमला था, जिसे हमने उठाकर अलग किया. उस दिन हमारे पिता कुंदन सिंह के दिमाग में लिफ्टिंग का ख्याल आया. फिर उसी दिन से इस खेल के प्रति रुचि बढ़ गई."- कृतिका राज, गोल्ड मेडलिस्ट, 10वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप

जोश और जुनून आवश्यकः कृतिका राज ने कहा कि पढ़ाई के लिए जोश और जुनून आवश्यक है. खेल में भी अपना मुकाम बना सकते हैं. आने वाले युवाओं को खेल के प्रति रुचि लेने का संदेश दिया. कृतिका ने गोल्ड मेडल जीतकर मसौढ़ी ही नहीं बल्कि बिहार और देश का मान बढ़ाया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि बेटियां, बेटों से कम नहीं है. अगर मौका मिले तो न केवल अपने घर-परिवार बल्कि देश की सेवा भी कर सकती है.

कृतिका राज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड: 10th वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 21 दिसंबर तक लालबहादुर स्टेडियम हैदराबाद में हुआ था. पटना जिले के मसौढ़ी की कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 165 किलोग्राम का भार उठाया. ऐसे में कृतिका राज ने अंडर 17 में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए बिहार का मान बढ़ाया है. मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चाननपचर गांव के रहने वाले कुंदन सिंह की पुत्री कृतिका राज की स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है. उसके बाद पटना में रहकर पढ़ाई की.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: कृतिका ने बिहार का बढ़ाया मान, उदयपुर में नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में गोल्ड पर जमाया कब्जा

इसे भी पढ़ेंः बिहार के खिलाड़ियों ने नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता 11 पदक, मंत्री ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details