बिहार

bihar

उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बोले KC त्यागी, CM नीतीश प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं

By

Published : Aug 30, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 2:21 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा और केसी त्यागी की मुलाकात के बाद पार्टी के कई नेता उसे उनके आवास पर मिलने पहुंचे रहे हैं. वहीं, इस मुलाकात के बाद केसी त्यागी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

KC Tyagi said CM Nitish is not a contender for post of Prime Minister
KC Tyagi said CM Nitish is not a contender for post of Prime Minister

पटना:जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) के आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केसी त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) में पीएम मैटेरियल हैं, लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज

केसी त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्‍होंने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जेडीयू केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं, हमारी पार्टी मजबूती के साथ एनडीए (NDA) में है, जिसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर केसी त्यागी के मुलाकात के बाद बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, श्री भगवान सिंह कुशवाहा और संजय सिंह मिलने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, मंत्री लेसी सिंह कुशवाहा के बिहार यात्रा को लेकर उनसे चर्चा की है. क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा 1 सितंबर से फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. वे 1 सितंबर को सारण, 2 सितंबर को सिवान, 3 सितंबर को गोपालगंज और 4 सितंबर को वैशाली जाएंगे. 5 में चरण की यात्रा 26 अगस्त से शुरू हुई थी और 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है.

गौरतलब हो कि बीते दिन जदयू राष्ट्रीय परिषद (JDU Meeting) की बैठक में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल हैं. मैंने पार्टी की बैठक में प्रस्ताव रखा था और उसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के तमाम गुण हैं. लोगों में कोई कंफ्यूजन न रहे इस कारण ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की बैठक में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. ये बात जब हम बोलते हैं तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. उन्हें बुरा लगता है तो लगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. राष्ट्रीय परिषद ने एक स्वर से यह प्रस्ताव पारित कर दिया है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी से उलट बयान दिया है. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया है.

बता दें कि पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के गुण होने की बात कही थी. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और फिर से उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासत तेज हो जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-'PM मैटेरियल' वाले बयान पर RJD बोली- 'नीतीश कुमार NDA में ईमानदारी पूर्वक नहीं जुड़े हैं'

Last Updated : Aug 30, 2021, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details