ETV Bharat / state

त्यागी-कुशवाहा की मुलाकात, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 11:47 AM IST

Updated : Aug 30, 2021, 11:53 AM IST

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. अगर किसी को बुरा लगता है तो लगे. इन सभी बयानबाजियों के बाद आज उनके आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी पहुंचे और उनसे मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर..

KC Tyagi reached to meet Upendra Kushwaha
KC Tyagi reached to meet Upendra Kushwaha

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) के आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी उनसे मुलाकात करने पहुंचे. नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताये जाने वाला प्रस्ताव जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लाने वाले उपेंद्र कुशवाहा अचानक से पार्टी के केंद्र में आ गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा का कद धीरे-धीरे बड़ा होने लगा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद कई बार कुशवाहा के आवास जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें - उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मैटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'

गौरतलब हो कि बीते दिन जदयू राष्ट्रीय परिषद (JDU Meeting) की बैठक में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम मैटेरियल हैं. मैंने पार्टी की बैठक में प्रस्ताव रखा था और उसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के तमाम गुण हैं. लोगों में कोई कंफ्यूजन न रहे इस कारण ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की बैठक में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. ये बात जब हम बोलते हैं तो कुछ लोगों को बुरा लगता है. उन्हें बुरा लगता है तो लगे. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. राष्ट्रीय परिषद ने एक स्वर से यह प्रस्ताव पारित कर दिया है.

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी से उलट बयान दिया है. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया है.

बता दें कि पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के गुण होने की बात कही थी. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी और फिर से उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासत तेज हो जाएगी.

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ने की संभावना है.

बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी. पहले प्रस्ताव में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर

Last Updated :Aug 30, 2021, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.