बिहार

bihar

मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'

By

Published : Oct 18, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:50 AM IST

कश्मीर में बिगड़े हालात को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीधे-सीधे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर आपसे हालत नहीं सुधर रहे हैं तो कहिए..हम 15 दिन में सुधार देंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi

पटनाःजम्मू-कश्मीर में आतंकियों के द्वारा बिहार वासियों की लगातार की जा रही हत्या से नाराज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitanram Manjhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चुनौती दे दी है. मांझी ने कहा कि अगर उनसे कश्मीर की हालत नहीं सुधर रही तो जिम्मेदारी बिहारियों पर छोड़ दें.

इसे भी पढ़ें-घाटी में आतंकियों ने फिर की बिहार के मजदूरों की हत्या, नीतीश ने उपराज्यपाल को किया फोन

जीतनराम मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर घटना को लेकर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि "कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही है जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से आग्रह है कि कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए. 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा."

बता दें कि कश्मीर में बिहारी मूल के नागरिकों को आतंकवादी लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. हाल के कुछ ही दिनों में चार बिहारियों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. आपको बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर रोजी रोटी कमाने का काम करता था. उसके पार्थिव शरीर का श्रीनगर में ही दाह संस्कार कर दिया गया था. वीरेंद्र को मुखाग्नि उसके छोटे भाई ने दी थी. बाद में अस्थि कलश को घर लाया गया था.

इसे भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

इसके बाद शनिवार को बिहार के बांका (Banka) जिले के बाराहाट प्रखंड के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक अरविंद वहां पिछले 15 वर्षों से ठेला पर गोलगप्पे बेचने का काम करता था.

और ताजा मामले में आतंकियों ने रविवार शाम कुलगाम के वनपोह इलाके में 3 बिहारी मजदूरों को गोली मार (Shot Dead) दी. हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. मरने वालों की पहचान राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव के रूप में की गई है, जबकि हमले में जख्मी हुए शख्स का नाम चुनचुन ऋषिदेव है. ये लोग अररिया (Araria) जिले के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम

इसे भी पढ़ें- वीरेन्द्र पासवान के हत्यारों को कलश विसर्जन से पहले ही जम्मू में सेना ने किया ढेर, बेटा बोला- पूरा हुआ बदला

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details