बिहार

bihar

JDU की जनसुनवाई में पहुंचे भू-माफियाओं से परेशान लोग, मंत्री बोले- जल्द दूर होगी समस्या

By

Published : Sep 29, 2021, 9:26 PM IST

जदयू
जदयू

जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ता अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में भू माफिया संबंधी मामले को लेकर और शराबबंदी को लेकर बातें हुईं. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री मौजूद रहे. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना: जदयू (JDU) के जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) में भू-माफिया से परेशान पार्टी के कार्यकर्ता अब शिकायत लेकर पहुंचने लगे हैं. महुआ से पहुंचे विशाल कुमार का कहना था कि उसे भू माफिया जमीन हड़पने के लिए एससी-एसटी एक्ट में फंसा रहा है. ग्रामीण विकास मंत्री ने शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ेंःJDU की जनसुनवाई में बोले वित्तरहित शिक्षक- 'गोल गोल घुमा रहे हैं शिक्षा मंत्री'

'भू माफिया लोगों को परेशान कर रहे हैं. इसके कारण लोगों को न्याय मिलने में परेशानी जरूर हो रही है. लेकिन हम लोग कार्यकर्ता की शिकायत दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.'-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

देखें वीडियो

'पंचायत चुनाव को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है. शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी तेजी से हो रही है. लेकिन शराब माफिया अपने नाम से नहीं दूसरे के नाम से संपत्ति खरीद रहे हैं. हम लोगों ने कहा हुआ है कि जहां भी शराब की जांच में जाएं, छापा मारने जाएं तो दलबल के साथ जाएं. कुछ घटनाएं घटी थी, जिसमें पुलिस पर ही हमला हुआ था. इक्का-दुक्का ऐसी घटना होती है.'-सुनील कुमार, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जनसुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. लोग उम्मीद से मंत्रियों से शिकायत करने पहुंच रहे हैं. कई लोग आश्वासन मिलने के बाद भी समस्या के समाधान नहीं होने पर दोबारा भी पहुंच रहे हैं. जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज को भी आना था. लेकिन दूसरी जगह व्यस्त होने के कारण आज वो पार्टी कार्यालय नहीं आए.

ये भी पढ़ेंःजनसुनवाई के दौरान मदन सहनी और शीला मंडल ने सुनी लोगों की शिकायत, विजेंद्र यादव गैर मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details