बिहार

bihar

31 जुलाई को दिल्ली में होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई विषयों पर होगी चर्चा

By

Published : Jul 29, 2021, 7:45 AM IST

दिल्ली में होगी जदयू की बैठक
दिल्ली में होगी जदयू की बैठक

31 जुलाई को जदयू (JDU) की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है. जहां संगठन को मजबूत करने समेत कई विषयों पर चर्चाएं होंगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना:दिल्ली में 31 जुलाई कोजनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चाएं होंगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान (Membership Drive) और विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर भी चर्चाएं होंगी.

ये भी पढ़ें:आज JDU की महत्वपूर्ण बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 31 जुलाई की शाम 4 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में आयोजित होगी.

राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस बैठक में पार्टी के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद गण, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.

इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जिनमें सदस्यता अभियान की रूपरेखा, सांगठनिक चर्चा के साथ-साथ राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भी चर्चाएं शामिल हैं. यह बैठक कोरोना प्रोटोकॉल के सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पटना: जदयू सेवा दल और कलमजीवी प्रकोष्ठ की नई प्रदेश कमेटी का गठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details