बिहार

bihar

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा.. जदयू राष्ट्रीय समिति की बैठक 29 अगस्त को होगी

By

Published : Aug 20, 2022, 7:23 AM IST

पटना में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होने वाली है. इस बात की जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिया है. इस बैठक में राष्ट्रीय राजनीति और दूसरे प्रदेश में अपना विस्तार को मुख्य एजेंडा रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

पटना: राजधानी पटना में जदयू नेशनल काउंसिल की बैठक 29 अगस्त को (JDU National Meeting On 29 August) बुलाई गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य बैठक में भाग लेंगे और राज्य में चल रहे वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श करेंगे. मीटिंग में जो भी एजेंडा पारित होगा उन सभी बातों पर पार्टी के नेता मंथन करेंगे. इन बातों की जानकारी जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President umesh Kushwaha) ने दी.

ये भी पढ़ें: सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

जदयू पार्टी की राष्ट्रीय बैठक 29 अगस्त को: राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया है कि पटना स्थित कर्पूरी सभागार में 29 अगस्त को इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका वाले स्थान पर भेजने का प्रस्ताव पास हो सकता है. इस बैठक पर विशेष बातचीत करते हुए जदयू नेता उमेश कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक में जो भी एजेंडा लाया जायेगा उस पर चर्चा करने के बाद सभी लोगों की अनुमति से मुहर लगाई जाएगी.


आगामी विधानसभा चुनाव पर पार्टी की चर्चा: बता दें, इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है और अगले साल नागालैंड में भी विधानसभा चुनाव है. इन दोनों राज्यों में चुनावी माहौल में जदयू पार्टी की क्या भूमिका होगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए पार्टी की क्या भूमिका होगी इस बात पर भी नेशनल काउंसिल की मीटिंग में चर्चा की जाएगी. इसके पहले ही जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नागालैंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं और पार्टी वहां तैयारी में लग चुकी है.

ये भी पढ़ें: लेसी सिंह का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- 'पहले बताएं कि दूध-भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित की?'

वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अभी कोई फैसला नहीं कर सकी है. इन सारी बातों पर गहन विचार विमर्श के लिए 29 अगस्त को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी और फिर उसके बाद संगठन का चुनाव भी होगा. वहीं आगामी 29 अगस्त को होने वाली बैठक को लेकर पार्टी नेताओं ने तैयारी शुरु कर दी है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों में कार्यकारिणी के सदस्य हैं, उन्हें आमंत्रण भेज दिया जायेगा. पार्टी के सभी राष्ट्रीय स्तर के नेता, सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षद भी शामिल होंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details