बिहार

bihar

'नकली राम भक्त बनकर सनातन का ढोंग कर रही BJP', पुनपुन खरमास मेला में गरजे नीरज कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 12:47 PM IST

Niraj Kumar called BJP hypocritical Sanatani: सनातन धर्म वाले बयान पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले ढोंगी सनातनी हैं, जो नकली राम भक्त बने फिर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर बोला हमला
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा पर बोला हमला

देखें वीडियो

पटना: पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष खरमास मेला का आयोजन किया गया है. मेले में हरदिन नामचीन लोगों और नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. खरमास मेला में पहुंचे जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दिनों एक नया शिगूफा चल रहा है, जिसे देखो वो खुद को सनातनी बता रहा है. लेकिन ये लोग नकली राम भक्त है.

भाजपा को बताया ढोंगी सनातनी:उन्होंने कहा कि देश में नीतीश कुमार की एकमात्र सरकार है जो धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधन वाले मंदिरों की घेराबंदी कराती है, कबिर्स्तान और चर्च की भी घेराबंदी करती हैं. लेकिन दूसरे लोग सनातन धर्म की बात तो करते हैं, मगर न मंदिर घेरते हैं, न शमशान घेरते हैं. कहा कि ये तथाकथित सनातनी हैं, जो बीफ का निर्यात करने में टॉप कर रहे हैं.

'जनता चुनाव में भाजपा को करेगी अतृप्त': उन्होंने कहा कि अब बताइए बिना सीता के राम कहां. राम मंदिर का हो हल्ला मचा रहे हैं, भगवान राम की पूजा सभी करते हैं लेकिन सनातन का ढोंग नहीं मचाते हैं. बिना सीता के राम कैसे हो सकता है. भगवान राम ने अपने पिता के लिए तर्पण किया, वो याद नहीं आया. जो अपने पिता को ही तृप्त नहीं करेगा, जनता उसको अतृप्त कर देगी.

राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग: उन्होंने कहा कि उन लोगों ने कई बार केंद्र सरकार से मांग की है कि राजगीर मलमास मेला हो, गया पितृपक्ष मेला हो या फिर पुनपुन खरमास मेला या सोनपुर मेला हो, इनका आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जाता है और इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. इसे राष्ट्रीय मेला बनाया जाए, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है, जिससे साफ पता चलता है कि ये लोग कितने सनातनी हैं.

"यह सब नकली राम भक्त बने पड़े हैं, जो सनातन धर्म का ढोंग रचाते चल रहे हैं. पूरे देश भर में बिहार के ऐसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जिन्होंने हर धर्म को अपनाया है, जहां पर सभी धर्म के लोगों पर काम किया गया है. हम सभी भगवान को मानते हैं लेकिन यह सब नकली राम भक्त बने हैं."-निरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता

पढ़ें:'इंडिया गठबंधन की बैठक से भाजपा को लगेगा 33000 वोल्ट का राजनीतिक करंट'- नीरज कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details