ETV Bharat / state

सोनपुर मेला का बनेगा पिंक बुक, राजीव प्रताप रूडी ने कहा- नए परिवेश में नए रूप से दुनिया में होगा प्रसिद्ध

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 7:19 AM IST

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

Sonepur Mela 2023: सोनपुर मेला को दुनियाभर में प्रसिद्ध बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. मेले की तमाम व्यवस्था को लेकर एक पिंक बुक तैयार करने की योजना बनाई गई है, जिसमें संरक्षण व्यवस्था से लेकर तमाम चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का पिंक बुक बनेगा. दिशा समिति की बैठक के बाद स्थानीय बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि मेले को देश और दुनिया में प्रसिद्ध करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सारण पहला जिला होगा, जहां बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी. 15 से 30 दिनों में एक हजार करोड़ ऋण और सहयोग के रूप में मिलेगा.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
सोनपुर मेले में राजीव प्रताप रूडी

"सोनपुर मेला का पिंक बुक बनेगा. जिसमें विस्तार से बताया जाएगा कि मेला कब लगेगा, कैसे लगना है, कब अवधि तक लगना है. क्या-क्या खेल होगा, क्या प्रदर्शनी लगेगी, किस प्रकार से देश और दुनिया से जोड़ा जाएगा. सोनपुर मेले को नए परिवेश में नए रूप से दुनिया का सबसे प्रसिद्ध मेला बनाने के लिए दिशा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी यहां आगमन होगा"- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद, सारण

सोनपुर मेला का पिंक बुक बनेगा: राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि सोनपुर मेले के संदर्भ में बड़ा निर्णय हुआ है. इस बार तय किया है कि सोनपुर मेला का एक पिंक बुक बनेगा, जिसमें मेला कब लगेगा, कैसे लगेगा, कहां लगेगा, किस अवधि तक लगेगा, क्या-क्या संरचना होगा, क्या-क्या खेल होगा, क्या-क्या प्रदर्शन होगा, क्या-क्या कार्यक्रम होगा व किस तरह से देश और किस प्रकार दुनिया से मेला को जोड़ा जाएगा. किस प्रकार से बदली हुई स्थिति जैसे पहले नदी के छोर पर था, अब सड़कों से पुल से जुड़ गया है. सोनपुर मेले को नए परिवेश में नए रूप में दुनिया का सबसे प्रसिद्ध मेला बनाने का अभियान शुरू किया गया है, इस संबंध में बैठक में निर्णय लिया गया.

वित्त मंत्री भी होंगी बैठक में शामिल: मीडिया को जानकारी देते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि दिशा समिति की बैठक थी, उसमें समीक्षा हुई और देश की वित्त मंत्री का यहां आगमन होगा. उसके पहले जिले में तय हुआ कि 15 दिन से 1 माह के अंदर 11 हजार लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 1000 करोड़ रुपये ऋण के रूप में और सहयोग के रूप में जिला में दिया जाएगा. बैंक के द्वारा यह बड़ा निर्णय है, इसकी कामयाबी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. यह तय हुआ है कि निर्मला सीतारमण जो देश के वित्त मंत्री है. संभवत किस जिले की बैठक में पहली बार आ रही हैं. जैसे ही डेट निश्चित होता है, बताया जाएगा.

दिशा समिति की बैठक में अहम निर्णय: दरअसल सोनपुर मेला के कैंप में दिशा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अगुवाई सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की. जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सोनपुर मेला क्षेत्र के जिलाधिकारी के कार्यालय के सभागार में की गई. जहां कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें सोनपुर मेले के संबंध में भी निर्णय लिया गया. तमाम बातों की जानकारी रूडी ने मीडिया से साझा की.

ये भी पढ़ें:

राजीव प्रताप रूडी ने जलेबी खाकर उठाया सोनपुर मेले का लुत्फ, मेला देखने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग

बिहार आए रशियन आर्टिस्ट को भाया भारत, बोले- 'इंडिया इज परफेक्ट कंट्री, यहां के लोग बहुत प्यारे हैं'

बजरंगबली की पूजा से सोनपुर अखाड़े में 'मल्लयुद्ध' शुरू, बिहार की 40 महिला पहलवान भी लगा रहीं दाव

सोनपुर मेले में सेल्फी का क्रेज! कोई बैलगाड़ी पर, कोई खटिया पर तो कोई तलवार लेकर ले रहे हैं सेल्फी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.