बिहार

bihar

Bihar Politics : क्या JDU में होगी बड़ी टूट? BJP विधायक का दावा- 'कुछ भी हो सकता है..'

By

Published : Jul 3, 2023, 1:15 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 2:19 PM IST

क्या महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी 'खेला' होगा? क्या एनसीपी की तरह जेडीयू में भी टूट होगी? ये सवाल पिछले दो दिनों से आम जनमानस से लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है. वैसे भी जेडीयू के विधायक और सांसद नीतीश कुमार से नाराज चल रहे हैं.

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल

पटना:हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह बहुत कुछ हो सकता है. उन्होंने कहा कि यहां भी नीतीश कुमार ने जनमत का अपमान किया है. कुर्सी के लिए अपने नेता और कार्यकर्ताओं की भावना को नहीं समझा, ये बात जगजाहिर है. ऐसे में आगे कुछ भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: 'BJP के कुचक्र को CM नीतीश ने पहले ही भांप लिया था', महाराष्ट्र NCP संकट पर JDU

बिहार में भी होगा महाराष्ट्र जैसा खेला?: बीजेपी विधायक ने कहा कि जब-जब जनमत का अपमान होता है. नेता अपने कार्यकर्ता की बात नहीं सुनते हैं, तब-तब महाराष्ट्र जैसी घटना होती रहती है. यहां भी जेडीयू के कई नेता और विधायक से हमारी बात होती है, वो तो चर्चा करते हैं कि नीतीश कुमार अपने मन की करते हैं.

"महाराष्ट्र की घटना से नीतीश कुमार डरे हुए हैं. उनको लगता है कि यहां भी उनके कार्यकर्ता और नेता उनके कार्यों से नाखुश हैं. यही कारण है की अब वो अपने मंत्री, नेता और सांसद-विधायक से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन जो सच्चाई है, उसे ये झुठला नहीं सकते हैं. अभी किसके साथ हैं और बिहार में क्या हो रहा है, इन सब बातों को जनता देख रही है. जनता समय आने पर इनको ऐसे गठबंधन के लिए कभी भी माफ नहीं करेगी"- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक

पुस्तक विमोचन पर भड़के बचौल: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि राजनीति में कुछ तो लोक लज्जा और शर्म होनी चाहिए. जिस लालू यादव के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी और नेता बने, आज उनके जीवन पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन वही आरजेडी चीफ कर रहे हैं. यह बहुत बड़ी लोक लज्जा और शर्म की बात है.

Last Updated :Jul 3, 2023, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details