बिहार

bihar

बिहार में मध्यावधि चुनाव के बयान पर बोली JDU- 'रिजेक्टेड नेता हैं चिराग पासवान, हम नहीं लेते नोटिस'

By

Published : Jan 21, 2022, 6:25 PM IST

लोजपा सांसद चिराग पासवान के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने चिराग पर हमला (JDU attack on Chirag Paswan) करते हुए कहा कि परिवार और जनता से रिजेक्टेड नेता को लगेगा ही कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Chirag statement regarding mid term elections in Bihar
Chirag statement regarding mid term elections in Bihar

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष औरजमुई सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने बयान दिया है कि, बिहार में मध्यावधि चुनाव (Chirag statement regarding mid term elections in Bihar) होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसकी तैयारी कर रहे हैं. इस पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद (Arvind Nishad on Chirag Paswan) ने कहा है कि, कहीं कोई ऐसी बात नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छे ढंग से बिहार में सरकार चल रही है. चिराग पासवान को तो लगेगा ही, क्योंकि बंगला से पहले ही बाहर हो गए हैं. पार्टी और परिवार ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस का मुकेश सहनी को ऑफर- अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाना है तो महागठबंधन में आयें

अरविंद निषाद ने कहा कि, चुनाव के लिए चिराग उतावले हैं. लेकिन कहीं से कोई ऐसी बात नहीं है. चिराग पासवान क्या बोलते हैं उसे हम नोटिस ही नहीं करते हैं. वहीं बीजेपी नेताओं की तरफ से लगातार चिराग पासवान को एनडीए में फिर से लाने की हो रही मांग पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि, बंगला से पहले ही बाहर हो गए हैं और हवा हवाई नेता हैं. चिराग का कोई जनाधार नहीं है.

दरअसल चिराग पासवान ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कहा था कि, मुकेश सहनी की पार्टी का एनडीए से सिर्फ बिहार में गठबंधन है, यूपी में नहीं है. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी एनडीए में हो रहा है, वो अंदरूनी मामला है. उस पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि जो बात शुरू से कह रहे हैं कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा, वो अब दिखने लगा है.

इसे भी पढ़ें:चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, जानिए वजह

लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में भाजपा और जदयू के बीच जो बयानबाजी हो रही है, उसको देखकर जरूर कहा जा सकता कि सब कुछ ठीक नहीं है. चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री को ये एहसास हो गया है और यही कारण है कि वे समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. भले ही कोरोना को लेकर यात्रा रुकी हो, लेकिन जब-जब उन्हें ये एहसास होता है, वो इस तरह के यात्रा करते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details