बिहार

bihar

फरियादी से नीतीश कुमार की बहस, CM ने कहा- 'बिजली इस्तेमाल करेंगे तो बिल भरना पड़ेगा'

By

Published : Nov 15, 2021, 4:02 PM IST

सीएम साहब आपके दरबार में छह बार आए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. सामान्य प्रशासन की गलती है. जनता दरबार (Janata Darbar) में आए फरियादी की इन बातों को सुनते ही सीएम नीतीश कुमार भड़क गए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

पटना:सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janata Darbar In Patna) में आए एक फरियादी की बात सुनते ही सीएम ने कहा कि अजब हाल है बिजली इस्तेमाल करेंगे तो बिल तो देना पड़ेगा. लेकिन फरियादी इस दौरान कुछ सुनने को तैयार नहीं था. उसने कहा कि अपनी समस्या को लेकर आपके दरबार में छह बार आया. अधिकारी जाते हैं और केवल दस, बीस, पचास एफआईआर करते हैं, कुछ होता नहीं है.

यह भी पढ़ें-नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

सीएम के दरबार में आए एक फरियादी से सीएम की बहस (Argument With The Complainant) हो गई. सीएम बार-बार कहते रहे कि जो समस्या है उसकी बात कीजिए, इधर-उधर की बात मत कीजिए. लेकिन फरियादी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था, वो अपनी ही कहता रहा. यह देख सीएम ने कहा कि इसे बिजली विभाग के पास भेज दीजिए भाई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -फरियादी की बात सुनते ही CM ने सचिव को लगाई फटकार, बोले- 'यू हैव टू टेक एक्शन अगेंस्ट देम'

फरियादी ने जनता दरबार में सीएम के सामान्य प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगा दिए. ये बात नीतीश कुमार को नागवार गुजरी. सीएम ने कहा कि बिजली की समस्या है तो उसमें सामान्य प्रशासन क्या करेगा, काम की बात कीजिए.

यह भी पढ़ें -मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश

इस दौरान फरियादी कहता रहा कि मीटर खोलकर ले जाता है. मैं समझौता के लिए तैयार हूं. हम कहां से बिजली बिल देंगे. हमारी समस्या पहले भी यही थी, अब भी यही है. मैं आपसे भी कई बार मिल चुका हूं. हम बिजली बिल कहां से जमा करेंगे.

यह भी पढ़ें -CM नीतीश से बोला फरियादी- तीन आदमी से मेरे जान का खतरा है...बचा लीजिए

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें-CM नीतीश के सामने फूट-फूटकर रोईं महिला- 'मेरे पति को मार दिया...कोई नहीं सुनता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details