बिहार

bihar

स्वतंत्रता दिवस के दिन बेऊर जेल अधीक्षक ने किया झंडोत्तोलन, अच्छे विचार वाले कैदी की हुई रिहाई

By

Published : Aug 15, 2022, 2:28 PM IST

पटना बेऊर जेल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. तिरंगा फहराने के बाद जेल अधीक्षक ने झंडे की सलामी लेकर अच्छे काम करने वाले 30 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. एक कैदी को अच्छे विचार को देखते हुए उसे रिहा कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

जेल अधीक्षक ने किया झंडोत्तोलन
जेल अधीक्षक ने किया झंडोत्तोलन

पटना: राजधानी पटना स्थितबेऊर जेलमें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन (National Flag in Beur Jail Patna) किया गया. इस दौरान जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी को आज रिहा किया गया है. जेल प्रशासन ने उस कैदी को रिहा करने के साथ ही यहां पर मौजूद 30 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि पटना के बेऊर जेल में वर्ष 2021 से सजा काट रहे कैदी राम इकबाल ठाकुर को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- बेउर जेल की बाउंड्री के अंदर फेंके जा रहे आपत्तिजनक सामान, दीवार पर CCTV नहीं होने से आरोपी पकड़ से दूर

जेल अधीक्षक ने फहराया तिरंगा: देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इधर समारोह को केंद्रीय जेल तारापुर में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है. पटना के बेऊर जेल क अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने परेड को सलामी दी और उसके बाद जेल परिसर में झंडोत्तोलन किया. वहीं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी झंडे को सलामी दिया है. वहीं दूसरी ओर इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के पर्व पर वैशाली निवासी राम इकबाल ठाकुर को बेउर जेल से अच्छे आचरण को देखते हुए रिहा कर दिया गया है.

बेऊर जेल अधीक्षक ने दिया प्रशस्ति पत्र: इस दौरान पटना केंद्रीय कारा बेउर अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बेऊर जेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. वहीं दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा अच्छे आचरण और कुशल व्यवहार वाले कैदियों को छोड़ने का दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसी को देखते हुए 6 जनवरी 2021 से गैर इरादतन हत्या के जुर्म में बेऊर जेल में बंद राम इकबाल ठाकुर को रिहा किया गया है. आज राम इकबाल ठाकुर को उसके कुशल व्यवहार को देखते हुए रिहा कर दिया गया है. अपनी रिहाई से खुश राम इकबाल ठाकुर ने कहा कि आज उसे रिहा होने की खुशी तो जरुर है पर अब अपनी रिहाई के बाद वह कहां जायेगा. उसे नहीं पता क्योंकि उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है.

दाढ़ी बनाने समय गला कटने से हुई थी सजा: वैशाली निवासी राम इकबाल ने अपनी रिहाई से खुशी जताते हुए कहा कि वह पेशे से ठाकुर है और लोगों की दाढ़ी बनाने का काम किया करता था. साल 2015 में दाढ़ी बनाने के दौरान उसके स्तूरे से दाढ़ी बना रहे एक शख्स का गला कट गया था और इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में कोर्ट ने गैर-इरादतन हत्या मानते हुए सजा सुनाया था. उसी जुर्म मे पिछले 9 अप्रैल 2015 से वह हाजीपुर जेल में था और साल 2021 को उसे पटना के बेउर जेल में ट्रांसफर किया गया था.


'बेऊर जेल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. वहीं दूसरी ओर आजादी का अमृत महोत्सव को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा अच्छे आचरण और कुशल व्यवहार वाले कैदियों को छोड़ने का दिशा निर्देश जारी किया गया है'- जितेंद्र कुमार, केंद्रीय कारा बेऊर अधीक्षक

ये भी पढ़ें:-Darbhanga Parcel Blast: गिरफ्तार आतंकियों के आने के बाद बेउर जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details