ETV Bharat / state

बेउर जेल की बाउंड्री के अंदर फेंके जा रहे आपत्तिजनक सामान, दीवार पर CCTV नहीं होने से आरोपी पकड़ से दूर

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 7:35 PM IST

जेल सुरक्षा व्यवस्था में लगातार लापरवाही के कारण बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है.

patna
बेउर जेल

पटना: बेउर जेल (Beur Jail) में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही (Major negligence in security system) देखने को मिल रही है. जेल में बाहर से आपत्तिजनक सामान फेंकने का सिलसिला जारी है. असामाजिक तत्वों (Anti-social elements) द्वारा बाहर से जेल के अंदर आपत्तिजनक सामानों को पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कभी प्लास्टिक के डब्बे में तो कभी पॉलीथिन में सेलो टेप लगाकर बंडलनुमा बनाकर आपत्तिजनक सामान को फेंका जा रहा है.

ये भी पढ़ें...औरंगाबाद: कैदी को सिपाही ने अपराधी संग मिलकर जानवरों की तरह पीटा, 500 रुपये नहीं देने पर मारे 100 डंडे

कैदियों को भेजा जा रहा आपत्तिजनक सामान
पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार की जेलों में सीधी मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. यह कदम बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया.

देखे रिपोर्ट..

करोना काल का फायदा उठाते हुए कैदियों के परिजन अपने कैदियों तक ऊंची दीवार के बाहर से मोबाइल, गांजा, खैनी, शराब जैसे आपत्तिजनक सामान फेंक कर पहुंचा रहे हैं. हालांकि सामान्य दिनों में कैदियों के परिजनों द्वारा सामान के अंदर छिपाकर आपत्तिजनक सामान भेजा जाता रहा है. कई बार जेल प्रशासन के जांच के बाद कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी भी हुई है.

ये भी पढ़ें...समस्तीपुर: बाइक छोड़ने के लिए थाने में ही रिश्वत ले रहा था दारोगा, SP ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

क्या कहते हैं अधिकारी
बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार के मुताबिक साल 2021 के जनवरी से लेकर अब तक बेउर जेल प्रशासन ने बेउर थाने में 55 एफआईआर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया गया है. जेल प्रशासन के मुताबिक के जेल के बाहरी दिवारों पर सीसीटीवी कैमरे(CCTV) नहीं लगे हुए हैं, जिसका कहीं ना कहीं फायदा असामाजिक तत्वों द्वारा उठाया जा रहा है.

कई आपत्तिजनक सामान बरामद
हालांकि, जेल के भीतर चिन्हित स्थलों पर 32 कैमरे लगाए गए हैं. लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर जेल प्रशासन द्वारा राजधानी पटना के बेउर जेल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. लेकिन अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. अक्सर देखने को मिला है कि जेल प्रशासन द्वारा छापेमारी के दौरान जेल के अंदर से काफी संख्या में फोन चार्जर के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद होता रहा है.

क्या कहते हैं जेल प्रशासन
जेल प्रशासन के मुताबिक इन दिनों लगातार असामाजिक और शरारती तत्वों के द्वारा जेल के दक्षिणी और उत्तरी छोड़ से लगातार आपत्तिजनक सामान फेंका जा रहा है. वॉच टावर पर तैनात पुलिसकर्मी के आंखों में धूल झोंक कर कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

जेल के अंदर पेट्रोलिंग के दौरान कई बार पॉलिथीन में बांधे गए आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से FIR दर्ज करवाया गया है. हालांकि जेल प्रशासन के मुताबिक अब तक एक भी अज्ञात व्यक्ति को थाना द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.