बिहार

bihar

Jagdev Prasad Birth Anniversary: राजद कार्यालय में मनाई गई जगदेव बाबू की जयंती, जगदानंद ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 3, 2023, 2:27 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. इस दौरान नेताओं ने उनके संघर्ष और योगदान को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. पढ़ें Bihar News -

अमर शहीद जगदेव प्रसाद
अमर शहीद जगदेव प्रसाद

पटना: अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे. बाबू जगदेव प्रसाद दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे. उनको लोग ‘‘बिहार लेनिन’’ के नाम से जानते हैं. यह बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जगदेव प्रसाद की 121 जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं. जयन्ती का आयोजन जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

ये भी पढ़ें-Upendra Kushwaha On RJD: '10 का शासन 90 पर नहीं चलेगा..'उपेंद्र कुशवाहा का आलोक मेहता को जवाब- 35 साल से लालू परिवार है शासक


''शहीद जगदेव प्रसाद ने जीवन भर संघर्ष किया. उन्हें बिहार का लेनिन कहा जाता था. वो दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए संघर्ष करते रहे इसीलिय़ये उन्हें सामाजिक न्याय का योद्धा भी कहा जाता है''-जगदनांद सिंह, आरजेडी, प्रदेश अध्यक्ष


शहीद जगदेव ने दिया था 50 साल पहले नारा: जगदानंद सिंह ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे. उनका नारा था ‘‘ सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा’’. उन्होंने 90 के हक और अधिकार का नारा दिया था जो अभी भी अधूरा है. राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शों पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है.


आरजेडी दफ्तर में मनाया गया कार्यक्रम: इस अवसर पर जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बीनू यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ तनवीर हसन, सीताशरण बिन्द, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी के अलावा कई अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details