बिहार

bihar

Budget: शाहनवाज हुसैन ने किया बजट का स्वागत, कहा-'बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को इससे होगा बहुत फायदा'

By

Published : Feb 1, 2022, 2:07 PM IST

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain On Budget ) ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ये बेहतरीन बजट है. इसमें वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के कारण टेक्सटाइल और लेदर में छूट मिली है. इससे बिहार में इस तरह के उद्योगों को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी. पढ़िए पूरी खबर..

Minister Shahnawaz Hussain Welcomes Union Budget
Minister Shahnawaz Hussain Welcomes Union Budget

पटना:केंद्रीय बजट 2022 2023 ( Union Budget 2022) पेश किया जा चुका है. बजट पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain Welcomes Union Budget ) ने कहा कि, बेहतरीन बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं. बजट आम लोगों के लिए है और इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. कोरोना काल मे इस तरह का बजट पेश हुआ है जिसमें आम से खास तक पर ध्यान दिया गया है.

पढ़ें- Budget 2022 : लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain on Union Budget 2022 2023 Regarding Bihar) ने कहा कि, बजट से टेक्सटाइल और लेदर सस्ती होगी. हमलोग बिहार में टेक्सटाइल पर काम काम कर रहे हैं. बजट में जो प्रावधान किया गया है उससे अब इस उद्योग में और चार चांद लगेगा. देश स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है. ऐसे में 400 वन्दे मातरम ट्रेन चलाने की योजना स्वागत योग्य है.

पढ़ें- टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की आमदनी पर भी लगेगा 30 फीसद टैक्स

उन्होंने कहा कि, आम आदमी के हित में बजट पेश किया गया है. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि टैक्स रिटर्न में भी दो साल का समय दिया गया है, ये बड़ी बात है. जबकि दिव्यांग को टैक्स में छूट मिलेगा. वहीं मंत्री ने कहा वन नेशन वन प्रोडक्ट से काफी लाभ होगा.

टेक्सटाइल के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ेगा.मंत्री ने कहा कि बजट में MSME के लिए भी काफी कुछ दिया गया है. नेशनल हाईवे को भी 25 हजार किलोमीटर प्रत्येक साल बढ़ाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं. वहीं ग्रामीणों के आवास की सुविधा को बढ़ाने का भी हम तहे दिल से स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि, रोजगार का पूरा पूरा ख्याल बजट में रखा गया है. बजट में आने वाले दिनों में नौजवानों को नौकरी मिलेगी, स्टार्टअप को बढ़ावा दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details