बिहार

bihar

IGNOU ने लॉन्च किए 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम, दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

By

Published : Feb 15, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 4:40 PM IST

इग्नू ने 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसकी जानकारी इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्रों की रुचि काफी बढ़ी है. पटना रीजनल सेंटर से कोरोना काल के दौरान साल 2020 में रिकॉर्ड 63510 एनरोलमेंट हुए हैं.

IGNOU launched 5 new education programs
IGNOU launched 5 new education programs

पटना:इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) के मीठापुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के बारे में कई जानकारियां दी गई. साथ ही इग्नू की ओर से लॉन्च किए गए 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ें- 'नई दुल्हन को सुनाई जाने वाली गौरव गाथाओं को वापस लाने का आ गया वक्त'

इस मौके पर इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अभिलाष नायक ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि ओपन यूनिवर्सिटी में एकमात्र संस्था इग्नू ही है जिसे नैक की ओर से ए++ का दर्जा हासिल हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में इग्नू में दाखिला लेने के लिए छात्रों की रुचि काफी बढ़ी है. पटना रीजनल सेंटर से कोरोना काल के दौरान साल 2020 में रिकॉर्ड 63510 एनरोलमेंट हुए हैं.

2 से 28 फरवरी तक एनरोलमेंट
इसके अलावा डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि साल 2021 के लिए नया एनरोलमेंट सेशन शुरू हो चुका है. यह 2 फरवरी से शुरू हुआ है और 28 फरवरी तक चलेगा. डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट सभी प्रोग्राम के लिए एनरोलमेंट सेशन चल रहा है. अब तक 9882 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जबकि जनवरी 2021 के लिए अब तक 861 एडमिशन हो चुके हैं.

इग्नू पटना की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस

डिप्लोमा इन थीएट्रिकल आर्ट्स का कोर्स शुरू
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने इग्नू की ओर से लॉन्च किए गए नए प्रोग्राम की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इन थीएट्रिकल आर्ट्स का कोर्स पटना रीजनल सेंटर में शुरू किया गया है. वहीं, गया रीजनल सेंटर में पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी शुरू किया गया है. इसी प्रकार यह कोर्सेज अलग-अलग रीजनल सेंटर में भी शुरू किए गए हैं.

बता दें कि इग्नू की ओर से 5 नए एजुकेशन प्रोग्राम को भी लॉन्च किया गया है.

1. PGDCSR- पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी

2. DPVE- डिप्लोमा इन वैल्यू एजुकेशन

3. DTH- डिप्लोमा इन थीएट्रिकल आर्ट्स

4. CMAD- सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट

5. CAHC- सर्टिफिकेट इन एडोलिसेंट हेल्थ एंड काउंसलिंग

पेश है रिपोर्ट

इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप पर दिया जा रहा ध्यान
प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की तरफ पटना रीजनल सेंटर काफी प्रमुखता से ध्यान दे रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल की तरफ से पटना इग्नू रीजनल सेंटर को चुना गया है. ऐसे में इतना बड़ा रिस्पांसिबिलिटी इनोवेशन काउंसिल की तरफ से पटना रीजनल सेंटर को मिला है तो कुछ करके दिखाना पटना रीजनल सेंटर की जिम्मेदारी है.

इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप के तहत अब तक क्षेत्रीय कार्यालय में तीन एक्टिविटी किया जा चुके हैं.
1. पैनल डिस्कशन ऑन इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप

2. न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर ओरियंटेशन सेशन

3. राइटिंग केस स्टडीज एंड रिपोर्ट्स ऑन इनोवेशन अराउंड अस पर ओरियंटेशन सेशन का आयोजन.

वहीं, इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम आत्मनिर्भर भारत के तहत एक प्रमुख प्रोग्राम है.

कोरोना काल में 1500 क्लासेज हुए कंडक्ट
डॉक्टर अभिलाष नायक ने इस प्रेस वार्ता को लेकर कहा कि इसका मुख्य मकसद यह भी था कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन पीरियड में ऑनलाइन सपोर्ट सिस्टम बच्चों को जो दिया गया, उसके बारे में जानकारी देना. उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक क्लासेज कंडक्ट कराए गए. प्रैक्टिकल्स और वायवा भी ऑनलाइन आयोजित कराए गए. यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर में रिकार्ड इस बार यह बना कि 1 लाख 7 हजार से ज्यादा असाइनमेंट को ऑनलाइन इवेलुएट कर उसका मार्क्स विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किया गया.

इग्नू में 84 प्रोग्राम नि:शुल्क
बताया गया कि इग्नू में 84 ऐसे प्रोग्राम चल रहे हैं, जो पूरी तरह से नि:शुल्क है. इनमें से 31 प्रोग्राम पटना रीजनल सेंटर में उपलब्ध है. इसके साथ ही बिहार सरकार से बातचीत कर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ भी गर्ल्स स्टूडेंट को दिया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रेजुएट होने पर लड़कियों को जो प्रोत्साहन राशि सरकार की तरफ से दी जाती है. वो इग्नू रीजनल सेंटर से पास करने वाली लड़कियों को भी दिया जा रहा है. पटना रीजनल सेंटर से 118 छात्राओं को इस योजना का लाभ मिला है.

Last Updated :Feb 15, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details