बिहार

bihar

सीएम नीतीश के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष ने किया हवन

By

Published : Jan 12, 2022, 2:33 PM IST

etv bharat
हवन का आयोजन

नौलखा मंदिर के पास पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष की ओर से हवन का आयोजन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. जदयू नेता ने कहा कि नौलखा माता से विनती कर रहे हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जल्द से जल्द ठीक होकर अपने काम पर वापस लौट आएं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्षकी ओर से मुख्यमंत्रीके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए हवन का आयोजन (Havan Near Naulakha Temple) कराया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत सभी नेताओं और संसार के सभी लोगों के ठीक होने की कामना की गयी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Corona Positive) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. आज ललन सिंह की रिपोर्ट निगेटिव (Lalan Singh Coron Report Negative) आ गयी है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं.

इसे भी पढ़ें:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद नेगेटिव

पटना के नौलखा मंदिर के पास पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष की ओर से जदयू नेताओं ने हवन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान जदयू नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह की फोटो हाथ में लेकर हवन और मंत्र का जाप करते हुए नजर आए. जदयू नेता ने कहा कि हम सभी लोगों की नौलखा माता से विनती है कि संसार के सभी लोगों को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने CM नीतीश से फोन पर की बात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

'बिहार के मुख्यमंत्री कोरोना के चपेट में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ होकर फिर से पहले की तरह काम पर लौटें, इसी कामना के साथ यह हवन और पूजा की गई है. वे बिहार के विकास के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं. साथ ही बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग केंद्र सरकार से कर रहे हैं. हमलोग नौलखा मंदिर के पास हवन कर माता से विनती कर रहे हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. साथ ही संसार के समस्त लोगों को कोरोना को मुक्ति मिले, इसके लिए भी हवन कराया जा रहा है.-कृष्णा पटेल, पूर्व जदयू छात्र उपाध्यक्ष

बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. सीएमओ की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी. वहीं, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने को लेकर जदयू के नेता पूजा-पाठ करने में लगे हुए है. वहीं, पक्ष-विपक्ष के नेताओं की ओर से भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details