बिहार

bihar

PU कैंपस में बमबाजी पर VC और SSP राजभवन तलब, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का एक्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 12:16 PM IST

Bombing in Patna University: पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने इस घटना को लेकर पटना एसएसपी और कुलपति को राजभवन में तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर.

राज्यपाल ने पटना एसएसपी को किया तलब
राज्यपाल ने पटना एसएसपी को किया तलब

पटनाः बिहार के पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी और गोलीबारी मामले में राज्यपाल एक्शन में दिखे. सोमवार को विवि परिसर में घटना के दिन ही राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा और कुलपति को राजभवन तलब किया है. उन्होंने इस घटना को लेकर नाराजगी भी व्यक्त की. पूरे मामले में कार्रवाई करने का अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेशः राज्यपाल ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने का निर्देश भी दिए. विवि परिसर में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर सख्तीपूर्वक रोक लगाने के लिए कहा. इसके साथ ही घटना में शामिल कथित बाहरी व्यक्तियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिए. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हुई है, लेकिन राज्यपाल एक्शन में नहीं दिखे थे.

दो पक्षों में हुई थी झड़पः सोमवार को पटना विश्विद्यालय कैंपस में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की सूचना मिली थी. इस दौरान देसी बमबाजी करने के साथ फायरिंग भी की गई थी. इस घटना में एक छात्र जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इस घटना की जानकारी मिलने के साथ ही तीन थानों की पुलिस कैंपस में कैंप कर रही थी.

कई बार घटना चुकी है घटनाः घटना के बारे में बताया जा रहा है. जैक्शन इकबाल और मिंटू हॉस्टल के छात्रों के बीच किसी कारण विवाद हुआ था. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी कि सोमवार को भी बमबाजी और गोलीबारी की गई.

कैंपस का सीसीटीवी खराबः कैंपस में सीसीटीवी लगाया गया है, लेकिन इसे उपद्रवी छात्रों के द्वारा खराब कर दिया गया है ताकि किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिले. सोमवार को हुई घटना के बाद नगर डीएसपी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर जाकर छानबीन की थी. हालांकि इस दौरान सभी उपद्रवी छात्र फरार हो गए थे.

तीन हॉस्टल से 6 आरोपी गिरफ्तारः घटना के बाद पुलिस एक जिंदा सुलती बम और खोखे बरामद किए थे. काफी देर तक छापेमारी करने के बाद जैक्शन इकलाब. मिंटो और हथुआ के हॉस्टल के 6 आरोपियों को गिरफ्तार गिया, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि जिस दौरान यह घटना घटी उस दौरान क्लास भी चल रही थी. बम की आवाज से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.

ये भी पढ़ेंः

पटना कॉलेज के हॉस्टल कैंपस में बमबाजी, फेंके गए देसी बम, 3 थानों की पुलिस कर रही कैंप

Patna University में लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी का कौन है जिम्मेदार?

PU छात्रसंघ चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च, कॉलेज कैंपस सहित हॉस्टल की ली गई तलाशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details