बिहार

bihar

Patna Road Accident : बेलगाम ट्रक ने युवती को कुचला, मौत के बाद आगजनी और सड़क जाम

By

Published : Apr 15, 2023, 10:24 AM IST

पटना में सड़क दुर्घटना में एक युवती मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बेऊर अनीसाबाद सड़क जामकर आगजनी और हंगामा किया. वहीं, बेऊर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बेलगाम ट्रक ने युवती को कुचला मौत
बेलगाम ट्रक ने युवती को कुचला मौत

बेलगाम ट्रक ने युवती को कुचला मौत

पटनाः बिहार के पटना में बेऊर मोड़ पर उस समय बवाल के साथ आगजनी और रोड जामहो गया जब एक ट्रक ने रोड पार करती युवती को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती की मौत के बाद बेऊर जेल मोड़ के पास जमकर हंगामा हुआ. लोगों पुलिस के देर से आने पर और आक्रोशित हो गए. एनएच 30 पर आगजनी कर घंटो जाम किया और मुआवजे की मांग की. साथ ही ये लोग बेऊर मोड़ गोलंबर की मांग भी कर रहे थे.

ये भी पढ़ेंःPatna Road Accident: बेकाबू कार ने तीन को कुचला, CCTV में कैद हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

मौके पर आगजनी और सड़क जामः मृतका की पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ मंगली के रूप में हुई है. घटना की जानकारी के बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई, लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे और पुलिस किसी तरह से जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी. बताया जाता है कि पटना के बेऊर मोड़ पर स्कूल के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आगजनी कर मोड़ के पास NH-30 को जाम कर दिया. लगभग 2 घंटे तक बेउर थाना की पुलिस लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे, 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने रोड जाम हटाया.

"हमारे पड़ोस में रहती है प्रीति, सड़क पार कर रही थी उसी में ट्रक उधर से आया और कुचलते हुए निकल गया. सूचना मिली तो हमलोग पहुंचे तो तब उसकी मृत्यु हो चुकी थी, ट्रक ड्राइवर भाग गया, हमलोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं"-दिलीपकुमार, पड़ोसी

बेऊर मोड़ पर एक गोलंबर बनाने की मांगः वहीं, लोगों की मांग है कि बेऊर मोड़ पर एक गोलंबर बनाया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना ना हो, पहले भी यहां पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसकी वजह से लोग और आक्रोशित थे. उधर मामला शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया और रोड जाम भी खुल गया. वहीं बेऊर थाना के एसआई ने बताया कि मौके पर आगजनी और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है, मुआवजा देने का भी आश्वासन दिया गया है.

"एक लड़की स्कूल जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई, हमलोग पहुंचे तो जाम लगा था आगजनी भी की गई थी, फिर किसी तरह इन लोग को समझाए बुझाए. आश्वासन दिए हैं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ होगा"-एसआई, बेऊर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details