बिहार

bihar

'राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण'...गिरिराज सिंह बोले- अकबर लुटेरा था, जबकि महाराणा प्रताप देश के गौरव

By

Published : Feb 18, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 6:27 PM IST

महाराणा और अकबर की लड़ाई सत्ता की जंग थी, RSS इसे धर्म से जोड़ता है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के इस बयान पर सियासी हंगामा मच गया है. महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान के बाद BJP ने गिरिराज सिंह ने (Giriraj Singh on Govind Singh Dotasara statement) हमला किया है. पढ़ें पूरी खबर

d
d

पटना: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा के अकबर और महाराणा प्रताप (Dotasara Statement On Maharana Pratap And Akbar) पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि वोट के कारण कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. अकबर लुटेरा था, जबकि महाराणा प्रताप हमारे देश के गौरव थे, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता की लड़ाई लड़ी थी.

ये भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'जिन्ना के DNA के लोग बच्चियों को भ्रमित कर खराब करना चाहते हैं देश का माहौल'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जिन्ना और सरदार पटेल की तुलना की थी, लोगों ने देखा कि किस तरह की तुलना कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं. पता नहीं उन्हें इस तरह की राजनीति करना कैसे अच्छा लगता है, जबकि जिन्ना किस तरह के लोग थे यह सब जानते हैं और पटेल किस तरह के लोग थे यह पूरे भारतवासी को पता है.

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव पर बोले गिरिराज सिंह, 'सूरज के पूरब में उगने जैसी तय है यूपी में योगी की जीत'

गिरिराज सिंह ने कहा कि अभी भी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग इस तरह की बात करने से बाज नहीं आते हैं, क्योंकि उन्हें देश में तुष्टीकरण की राजनीति करनी है. वह चाहते हैं कि इस तरह की राजनीति करके ही आगे बढ़ेंगे, लेकिन जनता सब कुछ देख रही है. उत्तर प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को जरूर जवाब देगी. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर दिए गए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पता नहीं किसने चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया. वह यह भी नहीं जानते कि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद है और किसी भी राज्य के लोगों को लेकर इस तरह की बातें ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: जिन्ना-औरंगजेब समर्थकों की यूपी में खैर नहीं! सुनिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने क्या-क्या कहा

उन्होंने कहा कि चन्नी ने उत्तर प्रदेश के वैसे लोगों का अपमान किया है, जहां संत रविदास जन्मे थे. चन्नी खुद को रविदास के अनुयायी बताते हैं और इस तरह का बयान वह प्रियंका गांधी के सामने देते हैं और प्रियंका गांधी जिस तरह से इस बयान के बाद ताली बजाती नजर आई, ये सबने देखा है और ऐसे नेताओं के बयान का जवाब जनता इस बार जोरदार तरीके से देगी. यूपी और पंजाब की जनता ने मन बना लिया है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा था ? : राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasara) ने गुरुवार को राजस्थान के नागौर जिले में कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा था कि भाजपा ने स्कूलों के पाठ्यक्रम में बहुत बदलाव किया. विद्या भारती की तर्ज पर पुस्तकें लिखवाई गई, जिसमें महाराणा प्रताप व अकबर के बीच जंग को धार्मिक जंग बता दिया, जबकि ये सत्ता का संघर्ष था. भाजपा हर चीज को हिन्दू-मुस्लिम के धार्मिक चश्मे से देखती है.

ये भी पढ़ें: '2023 तक भूमि रिकॉर्ड को डिजिटलाइज्ड मैप करने और ऑनलाइन करने का काम होगा पूरा'

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रूपनगर में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि पंजाब के बहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. आपमें बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. अपनी सरकार बनाओ. ये बाहर से जो आते हैं. आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है. बनावटी पगड़ी बांध कर कोई सरदार नहीं बना जा सकता. उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और बरिंदर ढिल्लों की तरफ इशारा कर कहा कि यह समझना होगा कि असली सरदार कौन है.

'यूपी-बिहार के भैय्या'…चन्नी का बयान : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की इस बात से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जोश में आ गए और उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार (Channi up bihar bhaiya) और दिल्ली वालों को यहां राज नहीं करने देंगे और न ही पंजाब में फटकने देंगे. हालांकि बाद में 'भैया' वाले बयान को लेकर चन्नी बैकफुट पर आ गए. उन्होंने मीडिया के सामने आकर सफाई दी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 18, 2022, 6:27 PM IST

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details