बिहार

bihar

पटना AIIMS में कोरोना संक्रमित 4 महिलाओं की मौत, 13 नए केस आए सामने

By

Published : Jan 22, 2022, 7:55 AM IST

पटना एम्स में कोरोना से मौत (Death Due to Corona in Patna AIIMS) का सिलसिला जारी है. पटना एम्स में कोरोना संक्रमित चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 13 नए कोरोना मरीज भर्ती हुए हैं. 16 कोरोना मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना एम्स में कोरोना से मौत
पटना एम्स में कोरोना से मौत

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार कम हुई है. हालांकि, कोरोना से लोगों की अब भी मौत हो रही है. पटना एम्स (Patna AIIMS) में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 वर्षीय संध्या कुमारी सहित 4 महिला मरीज की मौत (Four Corona Infected Women Died in Patna AIIMS) हो गई. 16 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ्य हो जाने पर डिस्चार्ज भी किया गया है. इसके अलावा नए मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के 3475 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या अब 26673

एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शुक्रवार को पटना की 30 वर्षीय संध्या कुमारी, गया की 35 वर्षीय बबिता देवी, हजारीबाग की 55 वर्षीय गीता देवी और नालंदा की 70 वर्षीय कांति देवी की मौत कोरोना से हो गई. इसके अलावा 16 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है.

वहीं, एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 65 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. पटना एम्स में शुक्रवार को 30 वर्षीय संध्या कुमारी सहित चार महिला कोरोना मरीज की कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. जहां 16 नए कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. एम्स में 65 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 3009 नए संक्रमित

बता दें कि बीते 24 घंटे में प्रदेश भर संक्रमण से 3009 नए (Bihar Corona Update) मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर भी कम हो रही है और रिकवरी प्रतिशत बढ़ रहा है. 14 जनवरी के बाद से बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Patna) के नए मामलों में लगातार गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इस बात की जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. वहीं उन्होंने बताया कि बिहार वैक्सीनेशन के मामले में देश में चौथे स्थान पर आ गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details