बिहार

bihar

पटना में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में ट्रक सहित 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद

By

Published : Jun 1, 2020, 4:47 PM IST

झारखंड नंबर का यह ट्रक सुनसान जगह पर सुरक्षा के लिहाज से खड़ा किया गया था. वहीं, मामले की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने 300 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.

पटना
पटना

पटना:जिले में सोमवार को एक ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग ने फतुहा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में गुप्त सूचना के आधार पर सुनसान इलाके में खड़ी ट्रक से छापेमारी करके भारी मात्रा में विदेशी शराब से भरे कार्टन बरामद किया है.

जब्त की गई शराब

बताया जा रहा है कि झारखंड नंबर का यह ट्रक सुनसान जगह पर सुरक्षा के लिहाज से खड़ा किया गया था. वहीं, मामले की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने 300 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. फिलहाल, मामले में किसी की भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

बरामद ट्रक

अनलॉक वन के मद्देनजर बढ़ी पुलिस चौकसी
गौरतलब है कि अनलॉक वन में शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद जिला पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. जिसके परिणाम स्वरूप उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बरामदगी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details