बिहार

bihar

Winter Session of Bihar Assembly: सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

By

Published : Dec 13, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 12:11 PM IST

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित (Proceedings of Bihar Assembly adjourned) हो गई है. बीजेपी की नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र

बिहार विधानसभा में बीजेपी का प्रदर्शन

पटना:मंगलवार से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Asembly) शुरू हो गया है. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के संबोधन और शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले दिन बीजेपी ने नौकरी और बहाली को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया. पार्टी विधायकों ने महागठबंधन सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. 14 दिसंबर से प्रश्नकाल शुरू हो जाएगा. इसमें सरकार को सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा.

ये भी पढ़ें:'तेजस्वी को ठग रहे हैं नीतीश.. सात जन्म में सत्ता नहीं देंगे', हरिभूषण ठाकुर का बड़ा बयान

बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित:बिहार विधानसभा की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, विधान परिषद की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित हो गई. विधानसभा में पहले दिन कुढ़नी से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि राजभवन से इस संबंध में अभी तक पत्र नहीं आया है. सरकार भी चाहती है कि शपथग्रहण जल्द हो. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने मामला उठाया था.

बिहार विधानसभा में बीजेपी का हंगामा: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सदस्यों ने आज जमकर नारेबाजी की. भगवा रंग में रंगे हुए बीजेपी के विधायक विभिन्न तरह के स्लोगन वाले कार्ड बोर्ड लेकर विधानसभा पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में नौकरी और बहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

बीजेपी का प्रदर्शन

"नौकरी-रोजगार के साथ बिहार में जिस प्रकार से अपराध की घटनाएं बढ़ी है, उससे साफ है कि प्रदेश में जंगलराज की वापसी हो गई. कानून-व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर हम लोग सरकार को घेरेंगे"-प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक

बीजेपी कितना सरकार को घेर पातीः वहीं कांग्रेस विधायक शकील अहमद का कहना है एनडीए सरकार से बेहतर यह सरकार काम कर रही है. अभी 4 महीना भी पूरा नहीं हुआ है. लेकिन वादों को पूरा कर रही है. जबकि माले के विधायक सरकार का समर्थन जरूर कर रहे हैं लेकिन जनहित के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन और अन्य माध्यमों से अपनी बात सरकार के सामने रखने की बात कर रहे हैं. सदन में अब आरजेडी के साथ बीजेपी सबसे बड़ा दल हो गई है. विपक्ष में एआईएमआईएम भी सरकार को महत्वपूर्ण मौके पर समर्थन करती रही है. ऐसे में बीजेपी विपक्ष में इकलौता दल है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी कितना सरकार को घेर पाती है.

स्पीकर से मिलते सीएम और डिप्टी सीएम

इसे भी पढ़ेंःनीतीश का बड़ा खुलासा : इन 2 लोगों की सलाह पर किया था BJP से ब्रेकअप

Last Updated :Dec 13, 2022, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details