बिहार

bihar

पटना के हथुआ मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

By

Published : Jun 30, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 1:03 PM IST

राजधानी पटना के हथुआ मार्केट में आज सुबह भीषण आग (Massive fire In patna) लग गई. जिसमें कई दुकानें जलकर राख हो गईं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना के हथुआ मार्केट में भीषण आग
पटना के हथुआ मार्केट में भीषण आग

पटना: बिहार की राजधानी पटना के हथुआ मार्केट में आज सुबह भीषण आग (fire broke out at Hathua market in Patna) लग गई. कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं. बताया जाता है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbhor Police Station) के हथुआ मार्केट में सुबह करीब 4 बजे आसमानी बिजली गिरने से आग लगी थी. जिसमें कपड़ों की कई दुकानें जलकर राख हो गईं. अगलगी का सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी देर की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी: घर में लगी आग तो दिव्यांग पति को बाहर नहीं निकाल पाई पत्नी, दोनों की जलकर मौत

आग लगने से अफरा-तफरी का माहौलःहथुआ मार्केट में अचानक से आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. शुरुआत में किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्‍या है. कुछ ही देर के बाद लोगों को पता चल गया कि मार्केट में आग लगी है. इसके बाद लोग आग बुझाने में जुट गए. साथ ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम तत्‍काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई. दमकल की 16 गाड़ियों को आग बुझाने के काम में लगाया गया.

"मार्केट के सामने एक मोटरसाइकिल खड़ी था, उसी पर रात में 3 बजे आसमानी बिजली गिरी. जिससे मोटरसाइकिल ब्लास्ट कर गया. उससे निकली चिंगारी सामने की दुकान में फैल गई और देखते-देखते कई दुकान में आग लग गई. कपड़े की दुकान होने के कारण अंदर ही अंदर आग तेजी से फैल गई. 10 से 12 दुकान में आग लगी है, अभी कुछ पता नहीं चल रहा है"-दुकानदार

कई जगहों से मंगाई गईं अग्निशमन गाड़ियांःआग की भयावहता को देखते हुए पटना के अलावा दानापुर, फुलवारीशरीफ और हाजीपुर से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. कुल मिलाकर दमकल की 16 छोटी-बड़ी गाड़ियां पहुंची. अग्निशमन विभाग के डीआईजी विकास कुमार के मुताबिक अभी तक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है. जांच के बाद घटना की असल वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ेंःसिवान में शार्ट सर्किट से लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखे सामान जलकर राख

काफी पुराना है पटना का हथुआ मार्केटः स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के जवानों को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी. हथुआ मार्केट में आग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में दुकानदार भी मौके पर पहुंचे थे. नुकसान का अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका है. बता दें कि हथुआ मार्केट पीरबहोर थाना क्षेत्र की काफी चर्चित मार्केट है, जो कि काफी पुराना है. यहां कपड़ों की बड़ी मंडी है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details