बिहार

bihar

बड़ी खबर: जक्कनपुर थानाध्यक्ष के ठिकानों पर EOU की छापेमारी

By

Published : Oct 30, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 2:01 PM IST

राजधानी पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापा मार रही है. पढ़ें पूरी खबर..

EOU raids on house of Jakkanpur SHO in Patna
EOU raids on house of Jakkanpur SHO in Patna

पटना:आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) ने राजधानी पटना के जक्कनपुर थानाध्यक्ष (Jakanpur SHO) कमलेश प्रसाद शर्मा (Kamlesh Prasad Sharma) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनके कई ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की जा रही है. जिनमें मोतिहारी जिला सारण के आवास और पैतृक घर शामिल हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम उनके आवास पर छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें -पटना: धनकुबेर निकला डोरीगंज का निलंबित थाना अध्यक्ष, आय से अधिक संपत्ति मामले में FIR दर्ज

आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोप में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 22/ 2021 अंतर्गत धारा 13(2) सह पीठ धारा 13(1)(b) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 विरुद्ध तत्कालीन जक्कनपुर थाना अध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के मोतिहारी जिला सारण के आवास और पैतृक घर पर तलाशी ली जा रही है. यह पहले बख्तियारपुर पुलिस स्टेशन में थाना अध्यक्ष के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.

देखें वीडियो

आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पटना संप्रति पुलिस निरीक्षक थाना अध्यक्ष जक्कनपुर पटना के विरुद्ध दर्ज कर माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर पटना स्थित से उनके वर्तमान पता 104 श्री अपार्टमेंट आरा गार्डन बेली रोड पटना और कार्यालय तथा मकेर जिला सारण स्थित पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है.

दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा 3 टीम गठित कर उनके पटना स्थित आवास उनके कार्यालय और उनके पैतृक आवास जो कि सारण जिले में है. वहां तलाशी ली जा रही है उम्मीद जताई जा रही है कि आर्थिक अपराध इकाई को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति उन्होंने ड्यूटी के दौरान अर्जित कर रखा है.

यह भी पढ़ें -पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले में SHO संजय प्रसाद के आवास पर छापेमारी

Last Updated : Oct 30, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details