पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले में SHO संजय प्रसाद के आवास पर छापेमारी

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:20 AM IST

mg

आर्थिक अपराध इकाई की टीम पश्चिम चंपारण के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के दो आवास पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में की जा रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) के द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है. यह छापेमारी संजय प्रसाद पिता रूपलाल प्रसाद समहोता थाना साठी जिला पश्चिम चंपारण तत्कालीन थानाध्यक्ष (SHO Sanjay Prasad) डोरीगंज सारण के विरुद्ध की जा रही है. दरअसल इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 21/ 2021 केस दर्ज किया गया है. जिसमें धारा 13 (2) और 13 (1) भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: करोड़पति निकला बिहार पुलिस का सिपाही, EOW के छापे में मिली 9.47 करोड़ की संपत्ति

दरअसल तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई को आय से अधिक संपत्ति के बारे में पता चला था. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने थानाध्यक्ष डोरीगंज संजय प्रसाद के विरुद्ध मामला दर्ज किया. इसके साथ ही माननीय न्यायालय से तलाशी अधिपत्र प्राप्त कर उनके मुजफ्फरपुर स्थित आवास और समहोता बेतिया स्थित तहसील के गांव में तलाशी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 6 ठिकानों पर छापेमारी, 7.5 लाख बरामद

दरअसल आरोप यह है कि पश्चिम चंपारण के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय प्रसाद डोरीगंज थानाध्यक्ष रहते हुए बालू के अवैध खनन में संलिप्त कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए हुए हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले बालू के अवैध खनन में संलिप्त दो आईपीएस, 4 डीएसपी समेत कई थानाध्यक्ष और अफसरों पर कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया था. अब आर्थिक अपराध इकाई द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई लगातार आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.