ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:25 AM IST

पटना में इन दिनों अपराधियों का हौसला बुलंद है. वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक आपराधिक छवि के युवक को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर चलते बने. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

पटनाः राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना ( Jakkanpur Police Station ) क्षेत्र में एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जिस युवक को गोली लगी है, उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड ( Criminal Background ) बताया जाता है.

इसे भी पढे़ंः VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के मीठापुर बी एरिया के नाहरपर इलाके में रोशन नाम का युवक अपने मोटरसाइकिल पर बैठा था. तभी बाइक सवार कुछ अपराधी आए और उसे तीन गोलियां मारकर फरार हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें वीडियो

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा किया बरामद
गोलीबारी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं. सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. आपसी विवाद में गोली चलने की बात आ रही है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है.

खंगाले जा चुके हैं दर्जनों सीसीटीवी कैमरे
खंगाले जा चुके हैं दर्जनों सीसीटीवी कैमरे

दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
मामले की तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाल लिया है. आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है. जिस युवक को गोली मारी गई है, वह आपराधिक छवि का बताया जाता है. क्योंकि पुलिस उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है.

घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही पुलिस
घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही पुलिस

इसे भी पढे़ंः अपराधी की बीवी से अफसर के बेटे को हुआ प्यार, पुलिस की उड़ी नींद

2017 में फैलाई थी दहशत
घायल के आपराधिक इतिहास की बात करें तो साल 2017 में वार्ड पार्षद चुनाव के बाद मीठापुर सब्जी मंडी में रोशन ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसके बाद पूरे सब्जी मंडी में दहशत फैल गया था. वहीं दर्जनों लोगों के साथ उसकी दुश्मनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.