बिहार

bihar

काठमांडू-जनकपुर के लिए बंद पड़ी बस सेवा फिर होगी बहाल, नेपाल के ग्रीन सिग्नल का इंतजार

By

Published : Sep 16, 2021, 3:39 PM IST

पटना
पटना

बिहार सरकार (Bihar Government) ने नेपाल के राजदूत कार्यालय को नेपाल बस सेवा (Nepal Bus Service) फिर से शुरू करने के संबंध में पत्र भेजा है. अब परिवहन विभाग (Transport Department) को नेपाल के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना:कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते करीब डेढ़ साल से बंद नेपाल बस सेवा (Nepal Bus Service) फिर से शुरू करने की तैयारी हो रही है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने नेपाल के राजदूत कार्यालय को इस संबंध में पत्र भेजा है. बिहार से काठमांडू और जनकपुर के लिए कई बसों का संचालन होता था. परिवहन विभाग (Transport Department) ने बस सेवा फिर से शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें-बाढ़ से जूझ रहे नेपाल को भारत सरकार ने भेजी मदद, राहत सामग्री से भरे 28 ट्रक रवाना

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार से नेपाल आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. इसी के मद्देनजर बिहार से नेपाल के लिए बसें शुरू की गई थी, जिनका अच्छा रिस्पांस मिला. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से ये बस सेवा पिछले काफी समय से बंद पड़ी है.

देखें रिपोर्ट

''हमने नेपाल के राजदूत कार्यालय को इस बारे में पत्राचार किया है. वहां से ग्रीन सिग्नल मिलते ही काठमांडू और जनकपुर के लिए फिर से बसें शुरू की जाएंगी. हमारे पास बसें उपलब्ध हैं और हमारी तैयारी पूरी है.''- संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव, बिहार

ये भी पढ़ें-Indo-Nepal बॉर्डर खुलवाने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, कई लोगों पर केस दर्ज

बता दें कि पटना से काठमांडू के लिए बसों का संचालन मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल और बीरगंज होते हुए होता है. वहीं जनकपुर के लिए जो बसें चलती हैं, वो सीतामढ़ी होते हुए जनकपुर जाती हैं. नेपाल और बिहार में बड़ी संख्या में लोग ना सिर्फ व्यापार बल्कि पारिवारिक रिश्तों की वजह से भी ट्रैवल करते हैं.

जनकपुर के लिए ट्रेन की शुरुआत भी जल्द होने वाली है, जिसके लिए भारत ने नेपाल को ट्रेन भी दी है. पिछले काफी समय से कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भारत और नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही बंद है. परिवहन विभाग का कहना है कि जैसे ही नेपाल में परिचालन की इजाजत मिलेगी, वैसे ही हम बसों का संचालन शुरू करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details