बिहार

bihar

दिल्ली से लौटे तेजस्वी, कहा- 'सोनिया गांधी से मिलकर BJP के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करेंगे लालू-नीतीश'

By

Published : Sep 12, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:45 AM IST

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला ()

दिल्ली से लौटने के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला (Tejashwi Yadav attacked BJP) है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ देश में विपक्षी एकजुटता जरूरी है. वहीं उन्होंने सुशील मोदी के आरोपों पर भी पलटवार किया है.

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) दिल्ली से पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने विपक्षी एकता का दावा किया और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में विपक्षी एकता जरूरी है और यही कारण है कि हम लोग इसका प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि पूरा विपक्ष मोदी के खिलाफ एकजुट होगा.

ये भी पढ़ें: BJP के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लालू की अहम भूमिका, लेकिन JDU क्रेडिट देने को तैयार नहीं!

"सभी विपक्ष के लोगों को एकजुट करना है. हम तो पहले भी कहे थे कि जब सोनिया गांधी जी देश वापस आएंगी तो दोनों नेता लालू जी और नीतीश जी उनसे मिलने जाएंगे. हमलोगों की तो यही कोशिश है कि मिलकर विपक्ष को लामबंद करेंगे"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला: वहीं, आरजेडी कोटे के मंत्रियों को लेकर बीजेपी नेताओं के आरोपों पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले बीजेपी नेता का जो शपथ पत्र है, उसे वे लोग ठीक से पढ़ लें. तब पता चलेगा कि कितने बीजेपी के मंत्री थे. उन्होंने यह भी कहा कि सुशील मोदी के भाई के बारे में क्या कुछ पता चला है, यह सब लोग जानते हैं. जनता भी सब कुछ देख रही है कि बीजेपी के नेता किस तरह का व्यवहार आजकल कर रहे हैं.

रोजगार पर बोले डिप्टी सीएम:वहीं, 10 लाख रोजगार देने के मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सब कुछ हो रहा है. हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द विभिन्न विभागों में जो रिक्तियां हैं, उन्हें भरा जाए और इसको लेकर महागठबंधन की सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. कोई कुछ कहे हमने जो लोगों से कहा है, वह जरूर पूरा करेंगे. जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो इन सब मुद्दों पर हम लोग लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 12, 2022, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details