बिहार

bihar

Patna Cyber Crime: महिला डॉक्टर के खाते से उड़ाए 4 लाख, CRPF जवान बनकर घटना को दिया अंजाम

By

Published : Apr 21, 2023, 3:42 PM IST

बिहार के पटना में महिला डॉक्टर से ठगी का मामला सामने आया है. साइबर अपराधी ने महिला डॉक्टर के खाते से करीब 4 लाख रुपए उड़ा लिए. साइबर अपराधी ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर 150 जवानों के लिए दवा की मांग की थी. दवा का अकाउंट एस्टीमेट अपने व्हाट्सएप नंबर पर भेजने को कहा था. इसके बाद से अकाउंट खाली हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः बिहार के पटना में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस तरह की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां साइबर ठग ने महिला डॉक्टर के खाते से करीब 4 लाख रुपए उड़ा लिए. अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान बनकर महिला डॉक्टर को झांसे में लिया और खाते से रुपए गायब कर दिया. महिला डॉक्टर सपना झा राजीव नगर थाना क्षेत्र के आशियान नगर के रामनगरी इलाके में रहती है.

यह भी पढ़ेंःMunger News: नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के बिहार-झारखंड बंद को लेकर अलर्ट

सीआरपीएफ जवान बनकर उड़ाए रुपएः डॉक्टर ने इसको लेकर राजीव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि अपराधियों ने सीआरपीएफ जवान बन लाखों की ठगी कर ली. महिला डॉक्टर ने बताया कि अपराधी खुद को सीआरपीएफ जवान बता रहा था, जिसमें 150 जवानों के लिए प्रिवेन्टिव मेडिसीन की मांग की. प्रिवेंटिव मेडिसिन का अकाउंट एस्टीमेट अपने व्हाट्सअप नंबर 9735449869 पर भेजने को कहा था. एस्टीमेट भेजने के बाद ठगों ने उनके अकाउंट से 3 लाख 56 हजार 998 रुपए निकाल लिए.

थाने में दर्ज कराई शिकायतः फिलहाल ठगी होने की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला डॉक्टर राजीव नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साइबर सेल को भी आवेदन दिया है. एक बार फिर पटना में साइबर ठग का मामला सामने आने से पुलिस की सख्ती पर सवाल उठने लगा है. राजीव नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि महिला डॉक्टर को व्हाट्सअप पर ओटीपी पूछ लगभग 4 लाख का लगाया चूना लगाया है. पीड़ित महिला डॉक्टर सपना झा ने थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. मामला दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

"एक महिला डॉक्टर के खाते से करीब 4 लाख रुपए निकासी का मामला सामने आया है. डॉक्टर ने अनुसार अपराधी ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर घटना को अंजाम दिया है. डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, राजीवनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details