Munger News: नक्सल प्रभावित इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के बिहार-झारखंड बंद को लेकर अलर्ट

By

Published : Apr 21, 2023, 2:05 PM IST

thumbnail

मुंगेर: झारखंड के चतरा में 3 अप्रैल 2023 को चतरा एसपी द्वारा फर्जी मुठभेड़ करके पांच नक्सलियों को ढेर करने के मामले में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया गया है. विरोध स्वरूप नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी द्वारा दो दिवसीय बिहार-झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. इसको लेकर मुंगेर और लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला पुलिस बल, एसटीएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी और कोबरा द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मुंगेर जिले के भीमबांध, राजा सराय वालों के अलावा मुंगेर और लखीसराय के जंगली और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ,कोबरा और सीआरपीएफ की बटालियन नक्सलियों की टोह ले रही है. नक्सलियों के संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय बिहार-झारखंड बंदी को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला पुलिस बल से लेकर एसटीएफ,सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन अलर्ट मोड पर है और लगातार इनके द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि एएसपी अभियान को नक्सलियों को लेकर इनपुट मिला है, जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं मुंगेर के एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि नक्सलियों के बंद के मद्देनजर दो दिनों का सर्च ऑपरेशन इलाके में चलाया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.