बिहार

bihar

Patna Crime News: राजधानी में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने तीन महिलाओं समेत एक नाबालिग को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2023, 3:41 PM IST

राजधानी पटना में देह व्यापार के धंधे में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं को स्टेशन गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में जिस्मफरोशी के धंधा
पटना में जिस्मफरोशी के धंधा

पटना:बिहार में जिस्मफरोशी के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सरकार के द्वारा कई मुहिम भी चलाई जा रही है. वहीं कई एनजीओ भी इस पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन गोलंबर के पास से जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त तीन महिलाओं को गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां एक नाबालिग बच्ची को भी पकड़ा गया है जिसे शेल्टर होम भेज दिया गया है.

पढ़ें-buxar crime news: डुमरांव के मैरिज हॉल में जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक समेत मालिक गिरफ्तार

एनजीओ ने दी पुलिस को सूचना: राजधानी पटना के स्टेशन गोलंबर के नजदीक अक्सर जिस्मफरोशी के धंधे में संलिप्त महिलाओं एवं लड़कियों को गिरफ्तार किया जाता है. बता दें कि इसी कड़ी में बचपन बचाओ आंदोलन एनजीओ ने कल देर रात कोतवाली थाना को सूचना दी थी कि स्टेशन गोलंबर के पास जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम फल फूल रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस ने छापेमारी की.

गिरफ्तार महिलाएं पहले भी जा चुकी हैं जेल : यहां से 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. साथ में नाबालिग भी थी. हालांकि नाबालिग लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है. वहीं महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पकड़ी गई महिलाएं बिहार के विभिन्न क्षेत्रों की हैं. इनके पते का सत्यापन किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह महिलाएं पहले भी जिस्मफरोशी के धंधे में जेल भी जा चुकी हैं.

"देर रात संस्था के द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन गोलंबर पर जिस्मफरोशी का धंधा फल-फूल रहा है. इस धंधे में नाबालिग बच्चियों को भी लगातार धकेलने का प्रयास किया जा रहा है. उसी कड़ी में 3 महिला समेत एक नाबालिग बच्ची को पकड़ागया है."-संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details