बिहार

bihar

Theft in Patna : पटना में चोरी मामले का खुलासा, घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान करता था रेकी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 7:10 PM IST

पटना में चोरी के मामले का खुलासा हुआ है. चोर लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाला निकला. वह जिस घर में सीसीटीवी कैमरा लगाता था. बाद में वहीं जाकर हाथ साफ करता था. चोरी का मास्टरमाइंड सहित पूरा गिरोह पुलिस के हत्थे (Theft accused arrested in Patna) चढ़ गया. पढ़ें पूरी खबर..

गिरफ्तार बदमाशों के साथ पुलिस पदाधिकारी
गिरफ्तार बदमाशों के साथ पुलिस पदाधिकारी

चोरी मामले की जानकारी देते सिटी एसपी सेंट्रल

पटना : बिहार की राजधानी पटना लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने वाला व्यक्ति ही शातिर चोर निकला. वह अपार्टमेंट में, दुकानों में तथा लोगों के घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता था. इस दौरान लोगों के घरों को चिह्नित करता था और फिर रात में वहां जाकर चोरी की घटनाको अंजाम देता था. इसी कड़ी में पिछले 18 अक्टूबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में कल्पना देवी के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखो के सोने और चांदी के गहनों के साथ 5 हजार कैश पर हाथ साफ कर लिया.

ये भी पढ़ें : Patna Crime: चोरों ने पुलिस की उड़ाई नींद, पॉश इलाके के तीन दुकानों के ताले काटकर की चोरी

18 अक्टूबर को हुई थी चोरी : शास्त्री नगर थाने की पुलिस लगातार इस मामले का अनुसंधान कर रही थी. इस कड़ी में पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे हुए. पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेन्ट्रल एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर अनुसंधान किया गया. इस क्रम में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी के पास से बरामद सामान और कैश.

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर तीन अन्य आशीष जेम्स उर्फ आशु पीटर, आदित्य सोनी और शशिकांत रवि सुमित्रा ज्वेलर्स के मालिक को गिरफ्तार किया गया. वहीं चोरी के गहने को बेच कर कैश 1 लाख 38 हजार, 2 बाइक, 1 स्कूटी , 50 ग्राम सोने का चेन और चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार को बरामद किया है . सेंट्रल एसपी बताया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना धीरज कुमार 1 जनवरी को पत्रकार नगर थाने से जेल गया था जहां उसकी मुलाकात आशु पीटर से हुई थी.

"धीरज कुमार 9 सालों से घरों में जाकर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉलेशन का काम करता था और इसी दौरान घरों की रेकी भी किया करता था. इसी कड़ी में जेल से बने दोस्त आशु पीटर और आदित्य सोनी के साथ मिलकर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के मकान में बीते 18 अक्टूबर को चोरी की घटना अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गया था."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, मध्य पटना

सुमित्रा ज्वेलर्स के पास बेचा था चोरी का गहना :एसपी ने कहा कि बदमाशों ने चोरी के सभी गहनों को उसने सुमित्रा ज्वेलर्स के मालिक शशिकांत रवि को बेच दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के पैसों से खरीदे गए बाइक के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है. फिलहाल सभी को जेल भेजने की कवायद में पुलिस जुट गई है. अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details