पटना: बिहार विधानसभा काबजट सत्र(Budget Session of Bihar Assembly) का आज अंतिम दिन है. माले के सदस्यों ने बिहार में लॉ ऑर्डर (CPIML MLAS Uproar Over Law And Order In bihar assembly ) को लेकर जमकर हंगामा किया. पहले सदन के बाहर हंगामा किया गया फिर कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर वेल में पहुंचकर नारेबाजी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Assembly Speaker Vijay Sinha) के समझाने पर भी माले के सदस्यों ने हंगामा समाप्त नहीं किया. अंत में विजय सिन्हा ने माले सदस्यों पर नाराजगी जताते हुए कड़ी चेतावनी दी और उसके बाद भी नहीं मानने पर मार्शल के माध्यम से सभी माले सदस्यों को विधानसभा से बाहर (cpiml mlas out from bihar assembly by marshall ) निकाल दिया.
पढ़ें- AIMIM विधायक के बयान पर स्पीकर नाराज, सदन की कार्यवाही से हटाने का दिया निर्देश
मार्शल ने माले सदस्यों को सदन से बाहर निकाला: एक-एक कर वाले सदस्यों को मार्शल ने उठाकर सदन से बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद माले सदस्य विधानसभा पोर्टिको में धरने पर बैठ गए. इससे पहले बुधवार को एआईएमआईएम के सदस्य अख्तरुल इमान को मार्शल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ने बाहर निकालने का आदेश दिया था और मार्शल ने उन्हें बाहर निकाला था और आज माले सदस्यों को मार्शल ने बाहर निकाला है.
माले विधायक ने कहा: माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि 'हमने कहा कि अपराध की घटना बढ़ी है. शराब के नाम पर होली में लोग मारे गए. दीपक मेहता की हत्या हो गई. कुंवर सिंह के वंशज की हत्या कर दी गई. हम चाहते थे कि इन सवालों पर बहस हो. लेकिन बहस नहीं करवाकर हमारी बातों को अनसुना किया गया और मार्शल आउट कर दिया गया. भाकपा माले के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया.'