बिहार

bihar

बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बिहार तैयार, प्रखंड तक चलेगा टीका अभियान

By

Published : Dec 31, 2021, 4:56 PM IST

बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन
बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन ()

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine for children) लगाने की घोषणा कर दी गई है. बिहार में 83,46,000 बच्चों को तीन जनवरी से कोरोना की डोज पड़ेगी. बिहार में 2007 के पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

पटना: बिहार में नए साल परकोरोना टीकाकरण(Bihar Covid Vaccination) का नया अभियान चलेगा. इसके तहत 15 से 18 वर्ष के किशोरों, फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज दिया जाना है. राज्य में इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

ये भी पढेंःकैसे होगी ओमीक्रोन की पहचान? बंद है बिहार का एकमात्र जीनोम सिक्वेंसिंग लैब

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि अगले साल 3 जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा. इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से सभी जिलों के डीएम, सिविल सर्जन और जिला शिक्षा अधिकारियों पत्र लिखा है. उन्हें कहा गया है कि उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित स्कूलों यानि टीकाकरण केंद्रों पर शिक्षकोंऔर अभिभावक की बैठक सुनिश्चित कराएं.

''केंद्र सरकार के निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक, 15 से 18 वर्ष के 83 लाख 46 हजार किशोरों को टीके की खुराक दी जाएगी. इसके अलावे 60 साल या उससे अधिक उम्र के करीब 19 लाख बुजुर्गों को और 5 लाख 24 हजार हेल्थ वर्कर्स और करीब पांच लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी टीका बूस्टर लगेगा.'' - स्वास्थ्य विभाग

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि टीकाकरण (Mangal Pandey on Corona Vaccination) के लक्ष्य को हम लोग आसानी से पूरा कर लेंगे. उसकी पूरी कार्ययोजना भी बन गई हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि टीका भी पर्याप्त है. टीकाकरण के लिए बच्चों के ऑनलाइन और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी. वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से कोविन ऐप पर कराया जा सकता है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में सभी बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके अलावा बच्चों को कोई दूसरा वैक्सीन नहीं दिया जाएगा. बताया जाता है कि बिहार के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन की डोज हैं. बता दें कि साल 2007 के पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.

अधिकारी बताते हैं कि राज्य के सभी मध्य विद्यालयों और उच्च विद्यालयों के अलावा बाकी अन्य चिह्नित जगहों पर वैक्सीन की डोज दी जाएगी. प्रखंड से लेकर राज्य मुख्यालय तक टीकाकरण होगा. विभाग द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों, सिविल सर्जन एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना टीकाकरण से भागी महिला, उसका रोना देख आपको आएगी हंसी

विभाग के मुताबिक टीकाकरण केंद्र वाले विद्यालय एवं सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त सभी 15 से 18 वर्ष की उम्र वाले योग्य किशोरों को टीका दिया जाएगा. विद्यालयों में टीकाकरण केंद्र के आयोजन को लेकर प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक करना भी सुझाया गया है.

बता दें कि बच्चों के वैक्सीनेशन की संख्या में बिहार दूसरा राज्य है, जहां सबसे अधिक 15 से 18 साल के बच्चे हैं. बिहार से ज्यादा उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 1,40,14,000 बच्चे वैक्सीनेशन की कतार में हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बिहार में 83,46,000 बच्चे हैं. तीसरा नंबर नंबर महाराष्ट्र और चौथा नंबर पश्चिम बंगाल का है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details