ETV Bharat / state

गया का 50 हजार का इनामी अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, ट्रक लूटकांड में चल रहा था फरार - criminal arrested from Maharashtra

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 9:09 PM IST

गया का अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
गया का अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार(ETV BHARAT)

Gaya Criminal Arrested: 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी के मुताबिक आरोपी गया जिले के चाकंद इलाके में हुए ट्रक से लूटकांड में लंबे दिनों से फरार चल रहा था. लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली गयी थी. पढ़ें पूरी खबर.

गया: बिहार की गया पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. 50 हजार का यह इनामी अपराधी पिछले एक साल से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अपराधी की तलाश पुलिस कर रही थी, लेकिन यह शातिर अपराधी चकमा देकर फरार पर जाने में लगातार सफल हो जा रहा था. गुप्त सूचना के बाद छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी महाराष्ट्र कर ली गई है.

गया का अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार: इस सम्बंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी विशाल को महाराष्ट्र के नागपुर जिला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वह गया जिले के चाकंद इलाके में हुए ट्रक से लूट कांड में लंबे दिनों से फरार चल रहा था. इस कांड में शामिल अन्य 4 अपराधियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही लूटी गई सामग्री भी बरामद कर ली गयी थी.

"गिरफ्तारी के भय से यह अपराधी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में छिपा हुआ था. पुलिस को जब सूचना मिली तो इसे गिरफ्तार कर यहां लाया गया है. विशाल गया शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का रहने वाला है तथा इसके ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद इसे जेल भेज दिया जाएगा." -आशीष भारती, एसएसपी, गया

क्या बोले गया एसएसपी?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी विशाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. कई मामलों में इसकी संलिप्तता पाई गई है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद इसने कुछ और कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी भी है.

ये भी पढ़ें

ईंट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में मास्टर माइंड निकला पूर्व नक्सली, गया पुलिस ने किया अरेस्ट

गया में 40 लाख का हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर फरार

गया छात्र अपहरण कांड में झारखंड के 3 अपराधी गिरफ्तार, रिहाई के बदले मांगी थी 5 लाख की फिरौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.